खाना खा रहे थे लोग तभी ‘यमदूत’ बनकर ढाबे में घुसा तेज रफ्तार ट्रक, 4 ने मौके पर ही तोड़ा दम, 1 की इलाज के दौरान मौत, 7 लोग बुरी तरह से घायल
Accident news: बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में घुस गया, जिससे ...
वैशाली। Road Accident news: बिहार के वैशाली जिले में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे स्थित एक ढाबे में घुस गया जिससे पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह हादसा पातेपुर पुलिस थाना क्षेत्र में बहुआरा चौक पर अपराह्न करीब एक बजे हुआ।
यह भी पढ़ेंः Shukra Gochar 2022 : 3 दिन बाद चमकेगी इन राशि वालों की किस्मत, खुलेंगे तरक्की के रास्ते, होगी पैसों की बारिश
पातेपुर के थानाध्यक्ष रमाशंकर कुमार ने कहा कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ घायलों को पास के अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि घायलों में से एक शख्स की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घायलों में से चार की हालत गंभीर है और उन्हें बेहतर उपचार के लिये पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रैफर किया गया है।
यह भी पढ़ेंः एयरपोर्ट पर अपने हुस्न की बिजलियां गिरा रही थी ये हसीना, बोल्ड अदाओं से उड़ाए फैन्स के होश
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, “घटना के तत्काल बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। ऐसा संदेह है कि चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख पाया और इसी दौरान वाहन ढाबे में घुस गया। ट्रक जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है।”

Facebook



