बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में दो लोगों को गोली लगी

बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में दो लोगों को गोली लगी

बिहार में दो समूहों के बीच झड़प में दो लोगों को गोली लगी
Modified Date: June 29, 2025 / 03:34 pm IST
Published Date: June 29, 2025 3:34 pm IST

पटना, 29 जून (भाषा) पटना के गौरीचक इलाके में रविवार को दो गुटों के बीच झगड़े में दो व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

घायलों की पहचान शिव प्रकाश और आदित्य कुमार के रूप में हुई है।

पटना सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ-2) सत्यकाम ने संवाददाताओं से कहा, ‘प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गौरीचक थानाक्षेत्र के जुझारपुर गांव में रविवार सुबह दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ।’

 ⁠

उन्होंने बताया कि झड़प के दौरान कुछ संदिग्धों ने शिव प्रकाश और आदित्य कुमार पर गोली चलायी और मौके से फरार हो गए।

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

अधिकारी ने कहा, ‘घटना का वास्तविक कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया इस घटना का कारण कोई पुरानी दुश्मनी होना प्रतीत होता है।’’

भाषा नोमान अमित

अमित


लेखक के बारे में