पटना में अदालत से विचाराधीन कैदी फरार

पटना में अदालत से विचाराधीन कैदी फरार

  •  
  • Publish Date - June 17, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - June 17, 2025 / 10:33 PM IST

पटना, 17 जून (भाषा) पटना की एक अदालत के शौचालय की खिड़की का शीशा तोड़कर एक विचाराधीन कैदी मंगलवार को पुलिस हिरासत से फरार हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि विचाराधीन कैदी को पेशी के लिए पीरबहोर स्थित सत्र अदालत ले जाया गया था।

उन्होंने कहा, ‘‘सुनवाई से पहले विकास कुमार ने शौचालय जाने की बात कही। उसे पुलिसकर्मी वहां ले गए। हालांकि, वह खिड़की का शीशा तोड़कर भाग गया।’’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम तैनात कर दी गई हैं।

भाषा आशीष रंजन

रंजन