केंद्रीय मंत्री पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाई
केंद्रीय मंत्री पुरी ने प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन पर जागृति यात्रा को हरी झंडी दिखाई
पटना, 17 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और उनकी पत्नी लक्ष्मी पुरी ने बुधवार को पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी में मत्था टेका।
उन्होंने श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज की 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा गुरु का बाग से ‘जागृति यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस यात्रा का उद्देश्य गुरु तेग बहादुर जी के सर्वोच्च बलिदान और शाश्वत शिक्षाओं के बारे में जागरूकता फैलाना है।
पुरी ने पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी की अपनी यात्रा की तस्वीरें साझा करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, “ लक्ष्मी और मुझे बुधवार को पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी में आशीर्वाद लेने और मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। आज (बुधवार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 75वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम सिख संगत के साथ उनके लिए ‘चढ़दी कला’, अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की प्रार्थना में शामिल हुए।”
केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री पुरी ने कहा, “इस महत्वपूर्ण दिन पर सिख संगत की उपस्थिति में रवाना की गई जागृति यात्रा देश के विभिन्न राज्यों से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब की ओर बढ़ेगी और गुरु साहिब के सर्वोच्च बलिदान व उनकी शाश्वत शिक्षाओं का संदेश फैलाएगी।”
भाषा जितेंद्र पवनेश
पवनेश

Facebook



