Weather Update News: एक फरवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी
Weather Update News: एक फरवरी से फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्या है मौसम विभाग की भविष्यवाणी
Weather Update News | IBC24
- बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज
- फरवरी में पड़ेगी ठंड
- मौसम विभाग ने जताई संभावना
नई दिल्ली: Weather Update News दो दिन बाद जनवरी का महीना खत्म हो जाएगा। जिसके बाद फरवरी का महीना शुरू हो जाएगा। महीना बदलते ही कई राज्यों के मौसम में बदलाव होने वाला है। तो कई राज्यों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। बात करे बिहार की तो यहां फरवरी का महीना शुरू होते ही मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
Weather Update News उत्तर बिहार के जिलों में खासतौर पर हिमालय के तराई वाले जिलों में घना कुहासा लगातार देखने को मिल रहा है। आज भी 15 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। इस वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार देर से ठंड आई है तो इसके विलंब से जाने की संभावना है। ऐसे में फरवरी में ठंड का प्रभाव बना रहेगा।
देर से होगी ठंड की विदाई
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो सर्दी के शुरुआती महीनों यानी नवंबर से दिसंबर के बीच जितनी ठंड पड़नी चाहिए थी, उतनी नहीं पड़ सकी। जनवरी के शुरुआती दिनों में ठंड देखने को मिली। लेकिन महीना खत्म होते होते तापमान फिर से सामान्य से ऊपर चला गया है। इस बार बिहार में ठंड की शुरुआत देरी से हुई है। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है। इसकी विदाई भी देरी से ही होगी। इसीलिए एक या दो फरवरी से पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने पर तराई वाले क्षेत्र में बहुत घना कोहरा, जबकि पटना समेत अन्य जिलों में हल्के कोहरे के साथ पछुआ हवा के कारण ठंड में वृद्धि की संभावना है।

Facebook



