घर में कोई नहीं है.. मिलने के लिए आ जा! ब्वॉयफ्रेंड को घर बुलाई युवती, परिवार वालों को लगी भनक तो किया ये काम

बिहार के नालंदा में अपने प्रेमी के मिलने के लिए घर बुलाना महंगा पड़ गया। दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर की रहने वाली युवती अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया था। इसी दौरान लड़की के परिवार वालों ने दोनों पकड़ लिया शादी करवा दी। हालांकि इस शादी से युवक और युवती दोनों खुश नजर आ रहे थे। वहीं इस शादी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है।

घर में कोई नहीं है.. मिलने के लिए आ जा! ब्वॉयफ्रेंड को घर बुलाई युवती, परिवार वालों को लगी भनक तो किया ये काम
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: April 5, 2022 3:43 pm IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में अपने प्रेमी के मिलने के लिए घर बुलाना महंगा पड़ गया। दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर की रहने वाली युवती अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाया था। इसी दौरान लड़की के परिवार वालों ने दोनों पकड़ लिया शादी करवा दी। हालांकि इस शादी से युवक और युवती दोनों खुश नजर आ रहे थे। वहीं इस शादी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं चल रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दीपनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामनगर की रहने वाली एक लड़की का सिलाव थाना क्षेत्र के कड़ाहडीह निवासी अमरजीत कुमार के साथ कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घर में परिवार वाले नहीं होने के कारण युवती अपने प्रेमी को मिलने के बुलाया। किसी तरह इसकी खबर युवती के परिवार वालों को लग गई है। परिवार वालों में तत्काल घर आकर दोनों को पकड़ लिया।

 ⁠

Read more :  नियमितिकरण सहित दो सूत्रीय मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, योजना का क्रियान्यवन होगा प्रभावित

इसके बाद परिजनों के द्वारा बाजार से शादी का समान और नये-नये कपड़े खरीदकर लाए गए। फिर स्थानीय ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की मदद से गांव के ही एक मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी करवा दी गई। बिना बैंड-बाजा, बराती के मंदिर में हुई इस शादी से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल यह प्रेमी जोड़ा परिणय सूत्र में बंध कर खुश नजर आ रहा है।

Read more :  NTPC में स्नातक पास युवाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, 08 अप्रैल तक कर सकेंगे आवेदन


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।