अमिताभ कांत के बाद अय्यर संभालेगे नीति आयोग की कमान
दिल्ली : नीति आयोग को लेकर सरकार ने जारी किए आदेश परमेश्वरन अय्यर संभालेंगे नीति आयोग की कमान, बनेगी नए सीईओ । अमिताभ कांत का कार्यकाल कुछ दिन में पूरा होने वाला है जिसके बाद 30 जून को वह नीति आयोग की सेवा से मुक्त हो जाएंगे । जिसके बाद इस विभाग की कमान परमेश्वरन अय्यर संभालेंगे और नीति आयोग में अपनी सेवाए देगे। लेकिन अभी अमिताभ कांत वर्तमान में नीति आयोग के सीईओ हैं ।

Facebook



