12वीं की छात्रा से गैंगरेप, उसी के 3 दोस्तों ने कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दिया अंजाम
12th student gang-raped, 3 friends of her committed by drinking intoxicants in a cold drink
12th student gang-raped
इंदौर, मध्यप्रदेश। इंदौर में 12वीं की छात्रा से उसी के तीन दोस्तों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है।
पढ़ें- सरकारी कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात! मिलेगा अब इस भत्ते का भी लाभ
छात्रा को कोल्ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर तीनों ने बारी बारी से अपनी दोस्त की अस्मत लूट ली।
पढ़ें- इस माह की 1 तारीख से बदल जाएगी आपकी सैलरी और काम का समय? नया श्रम कानून लागू होने से होंगे कई बदलाव
छात्रा सभी दोस्त साथ मांडव घूमने गई थी। वहीं अब 3 लड़कों और 1 लड़की के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

Facebook



