Olympics India Matches Today : पेरिस ओलंपिक में आज भारत के अहम मुकाबले, पहले दिन 18 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, यहां देखें पूरा शेड्यूल
पेरिस ओलंपिक में आज भारत के अहम मुकाबले, पहले दिन 18 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, 18 Indian players will show their strength today in Paris Olympics
Olympics India Matches Today
नई दिल्लीः Olympics India Matches Today पेरिस ओलंपिक का आगाज हो चुका है। आज कई ऐसे मुकाबले होंगे, जिनमें भारतीय एथलीट भी हिस्सा लेंगे। पेरिस में देश के कुल 112 एथलीट 16 खेलों में 69 मेडल इवेंट में पसीना बहा रहे, इनमें पांच रिजर्व एथलीट भी शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज किसके-किसके बीच मुकाबला होगा:-
निशानेबाज और बलराज करेंगे शुरुआत
Olympics India Matches Today पहले दिन भारतीय चुनौती की शुरुआत निशानेबाज और रोइंग में पुरुष स्कल्स खिलाड़ी पंवार बलराज करेंगे। 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालीफिकेशन में संदीप सिंह/ इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल की जोड़ी भारतीय समयानुसार करीब दोपहर साढ़े बारह बजे शुरुआत करेंगे। इसके बाद अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह दोपहर करीब दो बजे 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन में उतरेंगे। शाम को चार बजे 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालीफिकेशन में मनु भाकर और रिदम सांगवान चुनौती पेश करेंगे। वहीं, रोइंग में स्कल्स में पंवार बलराज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मुकाबले में उतरेंगे।
बोपन्ना-बालाजी की नजरें प्रभावशाली प्रदर्शन पर
भारत पहले ही दिन टेनिस में भी चुनौती पेश करने उतरेगा। पुरुष युगल के पहले दौर के मैच में रोहन बोपन्ना और एन श्रीराम बालाजी की जोड़ी का सामना फ्रांस के एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल से होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार करीब दोपहर साढ़े तीन बजे होगा। बैडमिंटन में पहले दिन पुरुष एकल, पुरुष युगल और महिला युगल के मुकाबले होंगे। सबसे पहले पुरुष एकल ग्रुप मैच में लक्ष्य सेन का सामना शाम करीब सात बजकर 10 मिनट पर ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन से होगा। फिर सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की स्टार पुरुष युगल जोड़ी रात करीब आठ बजे फ्रांस के लुकास कोर्वी और रोनन लाबर से भिड़ेगी। इसके बाद देर रात ग्यारह बजकर पचास मिनट पर अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो की भारतीय जोड़ी का सामना महिला युगल के मैच में कोरिया के किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग की जोड़ी से होगा।
न्यूजीलैंड से भिड़ेगी पुरुष हॉकी टीम
टेबल टेनिस में शुरुआती दिन पुरुष एकल के पहले दौर का मुकाबला खेला जाएगा जिसमे हरमीत देसाई का सामना यमन के जैद अबो से शाम करीब सवा सात बजे से होगा। वहीं, टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पुरुष हॉकी टीम रात करीब नौ बजे से पूल-बी के मैच में न्यूजीलैंड का सामना करेगी। मुक्केबाजी में शनिवार को एक ही मैच होगा जहां महिला 54 किग्रा के शुरुआती दौर में प्रीति पवार का मुकाबला वियतनाम की थी किम अन्ह वो से करीब देर रात बारह बजकर पांच मिनट पर होगा।
कुछ ऐसा है आज का शेड्यूल
बैडमिंटन
शाम 7:10 बजे – पुरुष एकल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला)
रात 8 बजे – पुरुष युगल ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस)
रात 11:50 बजे- महिला युगल ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया)
मुक्केबाजी
रात 12:05 बजे- महिलाओं के 54 किग्रा शुरुआती दौर का मुकाबला: प्रीति पवार vs थी किम अन्ह वो (वियतनाम)
हॉकी
रात 9 बजे- पूल बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड-
नौकायन
दोपहर 12:30 बजे- पुरुष एकल स्कल्स: पंवार बलराज
टेबल टेनिस
शाम 7:15 बजे – पुरुष एकल पहला दौर: हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन)
टेनिस
दोपहर 03:30 बजे- पुरुष युगल के पहले दौर का मैच: रोहन बोपन्ना एवं एन श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस)
निशानेबाजी
दोपहर 12:30 बजे-10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन
दोपहर 12:30 बजे- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा
दोपहर 2 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन: सरबजोत सिंह
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: मनु भाकर
शाम 4 बजे- 10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन: रिदम सांगवान
मेडल इवेंट (क्वालिफाई करने पर)
* ब्रॉन्ज मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.00 बजे
* गोल्ड मेडल- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम- दोपहर 2.30 बजे

Facebook



