MP Lok Sabha Election Vote Percentage: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर अब तक 28.15% वोटिंग, इस सीट में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, जानें सीटवार आंकड़े

मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर अब तक 28.15% वोटिंग, 28 percent voting so far on 6 seats of Madhya Pradesh, Read full News

MP Lok Sabha Election Vote Percentage: मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर अब तक 28.15% वोटिंग, इस सीट में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, जानें सीटवार आंकड़े

Bihar Election 2025 Date:. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: April 26, 2024 / 12:18 pm IST
Published Date: April 26, 2024 12:18 pm IST

भोपालः MP Lok Sabha Election Vote Percentage लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 88 सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें मध्यप्रदेश की सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद सीट भी शामिल है। मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह के 4 घंटे में 11 बजे तक 28.15% वोटिंग हो गई। सीटवार स्थिति की बात करें तो दमोह में 26.84% होशंगाबाद में 32.40%, खजुराहो में 28.14%, रीवा में 24.46%, सतना में 30.32%, टीकमगढ़ में 26.96% मतदान हुआ है।

Read More : Lok Sabha Election 2024 2nd Phase Voting Live Update : भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने सपरिवार किया मतदान, बड़े अंतर से किया जीत का दावा 

MP Lok Sabha Election Vote Percentage बता दें कि सेकंड फेज की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। दूसरे चरण में 6 सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर 19 हैं। वहीं, सबसे कम 7 उम्मीदवार टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर हैं। दूसरे चरण की 6 सीटों में 13 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। सभी सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच है। खजुराहो सीट पर भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और टीकमगढ़ से केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा, सतना लोकसभा सीट से चार बार के सांसद और पिछला विधानसभा चुनाव हार चुके गणेश सिंह भी मैदान में हैं।

 ⁠

Read More : Lok Sabha Election Second Phase Voting: भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने किया मतदान…देखें वीडियो 

बीएलओ और पुलिसकर्मी भिड़े

नर्मदापुरम से मतदान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। सिवनी-मालवा के मतदान केंद्र 77 पर बीएलओ और पुलिसकर्मी भिड़ गए। दोनों के बीच जबरदस्त बहस हुई। दरअसल, पुलिसकर्मियों ने बीएलओ को मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर बैठने का कहा। इसे लेकर बीएलओ ने नाराजगी जताई। देखते ही देखते यह विवाद बढ़ गया और जबरदस्त बहस हो लगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी से चर्चा के बाद मामला शांत हुआ। फिलहाल पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।