हाथियों के कुचलने से परिवार के 3 लोगों की मौत, उदयपुर-केदमा मार्ग में स्कूटी से जा रहे थे पति-पत्नी और बच्चा
उदयपुर-केदमा मार्ग के उपका मोड़ में हाथियों के कुचलने से स्कूटी में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही परिवार के लोग थे
अंबिकापुर। उदयपुर-केदमा मार्ग के उपका मोड़ में हाथियों के कुचलने से स्कूटी में सवार 3 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार ये सभी एक ही परिवार के लोग थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: कहर ढा रहा अजय देवगन की साली का बिकनी अवतार, देखकर खुली रह जाएंगी आंखे
बताया जा रहा है कि उदयपुर क्षेत्र में 7 हाथियों का दल मौजूद है, जिससे ग्रामीण काफी दहशत में हैं। मृतकों में महिला पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं। जो कि उदयपुर से कुन्नी जा रहे थे। मृतकों का नाम गौतम दास, रीना दास और युवराज बताया गया है।
ये भी पढ़ें: वाहन क्षेत्र के लिए संशोधित पीएलआई योजना को जल्द मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी

Facebook



