Paris Olympic 2024: ओलंपिक में नजर आएंगे एक दूसरे को जान मानने वाले 4 कपल्स, एक तो है लेस्बियन
Paris Olympic 2024: ओलिंपिक में ऐसे कई कपल्स हिस्सा ले रहे हैं, जो या तो एक टीम का हिस्सा हैं, या एक-दूसरे के कोच।
Paris Olympic 2024
नई दिल्ली : Paris Olympic 2024: कई फिल्मों और गानों की शूटिंग पेरिस में होती है और इसी के चलते पेरिस को ‘प्यार का शहर’ का कहा जाता है। खूबसूरत इमारत और आरामदायक कैफे इस शहर को और रोमांटिक बनाते हैं। लेकिन इस प्यार के शहर में अब तकरार देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि, 11 दिन बाद यहां ‘खेलों का महाकुंभ’ यानी ओलिंपिक शुरू होने वाला है। खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीतने के लिए जी-जान लगा देंगे। मगर इस बार तकरार के बीच ‘सिटी ऑफ लव’ में प्यार की इबारत भी लिखी जाएगी। इस बार ओलिंपिक में ऐसे कई कपल्स हिस्सा ले रहे हैं, जो या तो एक टीम का हिस्सा हैं, या एक-दूसरे के कोच।
ये कपल्स ले रहे ओलंपिक में हिस्सा
केटी बोल्टर और मिनॉर
Paris Olympic 2024: टेनिस के इस पावर कपल की कहानी थोड़ी जुदा है। केटी बोल्टर ब्रिटेन की रहने वाली हैं जबकि एलेक्स डी मिनॉर (ऑस्ट्रेलिया) के हैं। मिनॉर कोविड के कारण तोक्यो में नहीं खेल सके थे। केटी बोल्टर विंबलडन से जल्दी बाहर हो गईं थीं।
क्रिस्टियन और गैब्रियाना
पांच बार की जूडो ग्रैंड स्लैम चैंपियन बेल्जियम की गैब्रियाना दूसरा ओलिंपिक खेल रही हैं। उनके पार्टनर वर्ल्ड मेडलिस्ट इटली के क्रिस्टियन के लिए यह पहला ओलिंपिक है। दोनों का मैच 31 जुलाई को एक ही समय पर पुरुष व महिला कैटेगरी में होगा।
लारा और ली
Paris Olympic 2024: ऑस्ट्रियाई सेलर लारा और उनकी लेस्बियन पार्टनर फुटबॉलर ली के लिए ये ओलिंपिक साथ रहने का मौका है। ली का यह पहला ओलिंपिक है। दूसरी ओर जर्मनी की सेलर लारा दो बार ओलिंपिक खेल चुकी हैं।
किफर और गेरेक
यूएस के गेरेक मेनहाईट का यह पांचवां ओलिंपिक हैं। उनकी पार्टनर तोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट किफर चार बार इन खेलों में हिस्सा ले चुकी हैं। ये कपल पेरिस ओलिंपिक के बाद वह जापान में कॉलेज का तीसरा साल शुरू करेंगे।

Facebook



