CGPSC recruitment 2023 : वन विभाग के 211 पदों के लिए 563 उम्मीदवारों का चयन, 18 मई से 3 जून के बीच होगा इंटरव्यू

211 posts of Forest Department: यहां 211 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 563 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। पीएससी ने 18 मई से 3 जून के बीच इंटरव्यू शेड्यूल रखा है। इस बात की जानकारी आरती वासनिक, परीक्षा नियंत्रक, छग लोक सेवा आयोग ने दी है।

CGPSC recruitment 2023 : वन विभाग के 211 पदों के लिए 563 उम्मीदवारों का चयन, 18 मई से 3 जून के बीच होगा इंटरव्यू

211 posts of Forest Department

Modified Date: May 4, 2023 / 10:39 pm IST
Published Date: May 4, 2023 10:38 pm IST

211 posts of Forest Department: रायपुर। प्रदेश में 58 प्रतिशत आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम राहत मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में नियुक्तियों का दौर तेजी से चल पड़ा है। एक दिन पहले ही समान्य प्रशासन विभाग की ओर से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए रुकी हुई भर्तियां जारी करने का आदेश हुआ। इसके बाद बुधवार को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वन सेवा संयुक्त परीक्षा 2020 के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया।

सितंबर 2022 में ही इसका रिजल्ट जारी हो गया था, लेकिन फिर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद इंटरव्यू रुक गया था। यहां 211 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए 563 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। पीएससी ने 18 मई से 3 जून के बीच इंटरव्यू शेड्यूल रखा है। इस बात की जानकारी आरती वासनिक, परीक्षा नियंत्रक, छग लोक सेवा आयोग ने दी है।

read more: जल संसाधन विभाग में उप अभियंता के 352 पदों पर होगी नियुक्ति, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया 

 ⁠

इसके पहले छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ITI के प्राचार्य वर्ग 1 और प्राचार्य वर्ग 2 के लिए भी नियुक्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्राचार्य वर्ग 2 के 43 और प्राचार्य वर्ग एक के 01 पद के लिए आदेश जारी हुआ है। शासन के निर्देश पर विभागों से नियुक्ति आदेश लगातार जारी किए जा रहे हैं।

इसके पहले जल संसाधन विभाग में नियुक्ति आदेश जारी किए गए हैं। यहां पर 352 उप अभियंता के नियुक्ति आदेश जारी किए गए है।

read more:  छत्तीेसगढ़ में सरकारी नौकरियों की भरमार! 12 हजार शिक्षकों के बाद अब ITI में इन पदों के लिए भर्ती आदेश जारी 

वहीं स्कूल शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी कर दिया है, प्रदेश में 12 हजार 489 शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। शिक्षकों की इस भर्ती में 6,285 सहायक शिक्षक, 5,772 शिक्षक तथा 432 व्याख्याता के पदों पर सीधी भर्ती होगी। इसके लिए 06 मई से ऑनलाईन आवेदन भरे जा सकेंगे। भर्ती के लिए व्यापम द्वारा परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इधर राज्य सरकार के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ द्वारा सहायक ग्रेड-3 के 19 पदों पर भर्ती आदेश जारी कर दिए गए हैं। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने भर्ती के संबंध में सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com