Voting percentage till 3 PM: छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर 3 बजे तक 58.19 फीसदी मतदान, राजधानी और न्यायधानी फिसड्डी
58.19 percent voting till 3 pm in Chhattisgarh: सुबह से ही मतदान के लिए भारी संख्या में लोग लाइन पर लग गए हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे की स्थिति में 58.19 फीसदी मतदान हुआ है।
58.19 percent voting till 3 pm in Chhattisgarh
58.19 percent voting till 3 pm in Chhattisgarh: रायपुर : छत्तीसगढ़ की सात सीटों पर मतदान आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है, जो कि लगातार जारी है। यह मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। प्रदेश में आज बादल छाए रहने के कारण मतदान प्रतिशत बढ़ने की उम्मीद है। सुबह से ही मतदान के लिए भारी संख्या में लोग लाइन पर लग गए हैं। फिलहाल छत्तीसगढ़ में दोपहर 1 बजे की स्थिति में 58.19 फीसदी मतदान हुआ है।
read more: ऊर्जा भंडारण उद्योग में वित्तपोषण जनवरी-मार्च तिमाही में पांच गुना से अधिक बढ़कर 12 अरब डॉलर पर
अगर सातों लोकसभा सीटों के आंकड़े देखें तो दोपहर तीन बजे तक वोटिंग की स्थिति इस प्रकार है—
बिलासपुर लोकसभा — 50.76 प्रतिशत
दुर्ग लोकसभा — 58.06 प्रतिशत
जांजगीर-चांपा लोकसभा — 55.38 प्रतिशत
कोरबा लोकसभा — 62.14 प्रतिशत
रायगढ़ लोकसभा — 67.87 प्रतिशत
रायपुर लोकसभा — 51.66 प्रतिशत
सरगुजा लोकसभा — 65.31 प्रतिशत
Voting percentage till 3 PM: बता दें कि प्रदेश की सभी 7 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला है। ताजा आंकड़ों की बात करें तो रायगढ़ लोकसभा में सबसे ज्यादा 67.87 प्रतिशत मतदान हुआ है तो वहीं बिलासपुर लोकसभा में सबसे कम 50.76 प्रतिशत मतदान दोपहर एक बजे की स्थिति में हुआ है।
आज छत्तीसगढ़ में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें राजधानी रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर, सरगुजा, रायगढ़ लोकसभा सीटों के नाम शामिल हैं। इसके पहले ही प्रथम चरण में बस्तर और दूसरे चरण में महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुका है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में मतदान का यह आखिरी चरण है।
read more: कर्नाटक के 14 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर एक बजे तक लगभग 42 प्रतिशत मतदान
read more: Raipur: मतदान संग शक्ति की शादी, मतदान केंद्र में बनाया गया मंडप, बाराती के रूप में शामिल हुए मतदाता

Facebook



