62 साल के इस एक्टर ने रचाई शादी, बुढ़ापे में चढ़ा इश्क का भूत, जानें
Actor Ashish Vidyarthi: आशीष विद्यार्थी 62 साल के हैं और उनकी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ की उम्र 50 साल है। रुपाली बरुआ असम की रहने वाली हैं और 25 मई को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में उन्होंने कोर्ट मैरिज की है।
Actor Ashish Vidyarthi
Actor Ashish Vidyarthi: कहते हैं ना कि प्यार अंधा होता है और इश्क की कोई उम्र नहीं होती। इन्हीं कहावतों को चरितार्थ करते हुए बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, फिल्मों की दुनिया के वरिष्ट एक्टर आशीष विद्यार्थी ने हाल ही में अपने से 12 साल कम उम्र की महिला से शादी रचा ली है।
बता दें कि आशीष विद्यार्थी 62 साल के हैं और उनकी दूसरी पत्नी रुपाली बरुआ की उम्र 50 साल है। रुपाली बरुआ असम की रहने वाली हैं और 25 मई को अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में उन्होंने कोर्ट मैरिज की है।
Actor Ashish Vidyarthi: मिली जानकारी के अनुसार दोनों की शादी में सिर्फ कुछ परिवार के और करीबी लोग ही मौजूद थे। आशीष की शादी एक्ट्रेस राजोशी विद्यार्थी से हुई थी लेकिन कपल की शादी ज्यादा नहीं चली और दोनों ने तलाक ले लिया था।
read more: ग्वालियर में मॉकड्रिल के दौरान हादसा। आरक्षक के कंधे पर फटा बम। आरक्षक को अस्पताल में किया गया भर्ती
read more: दवा, अन्य उद्योगों में इस्तेमाल होने वाले प्रमुख रसायनों के लिए पीएलआई योजना लाने की तैयारी
पीएम मोदी के कार्यकाल पर आईबीसी24 चला रहा है महापोल ! इस पोल में शामिल होकर आप भी अपनी राय जरूर दें। हम आपके फैसले को रात 9 बजे IBC24 न्यूज में दिखाएंगे।

Facebook



