7th Pay Commission: कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी! सरकार ने इस भत्ते को भी मंजूरी दी, हर महीने बढ़कर आएगा वेतन

कर्मचारियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिली है। गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (GMERS) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग

  •  
  • Publish Date - September 18, 2021 / 06:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

गांधीनगर: 7th Pay Commission latest news 2021 : कर्मचारियों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी मिली है। गुजरात सरकार ने सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों और गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी (GMERS) मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) की सिफारिशों के अनुसार, नॉन-प्रैक्टिस अलाउंस (NPA) को हरी झंडी दे दी है। अब इन सभी की एक झटके में सैलरी बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: ‘डाली’ विर्सजन के दौरान तालाब में डूबकर 7 लड़कियों की मौत, 6 बेटियां एक ही परिवार के, गांव में मातम

गुजरात के उप-मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल डॉक्टरों और मेडिकल कॉलेज टीचर्स के लिए रक्षाबंधन का तोहफा बताते हुए इस फैसले का ऐलान किया, आपको बता दें कि टीचर्स और डॉक्टर्स अपनी इस डिमांड को काफी लंबे समय से दबाव बना रहे थे और इसे लेकर हड़ताल पर भी जा चुके थे। अब इस फैसले के बाद कर्मचारियों की सैलरी हर महीने बढ़ कर आएगी।

ये भी पढ़ें:चाबी फंसाने की झंझट खत्म, चेहरा पहचान कर अपने आप खुलेगा कार का दरवाजा

आपको बता दें कि गुजरात सरकार ने इसी साल मई में सातवें वेतन आयोग के मुताबिक छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के लिए इसी NPA को मंजूरी दी थी, इसके कुछ महीने बाद उन्हें 8 जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेजों के शिक्षकों के साथ अपनी हड़ताल वापस लेने की शर्त पर मंजूरी दी गई।

ये भी पढ़ें:बीएमसी ने गणपति उत्सव के बाद मुंबई लौट रहे लोगों से कोविड-19 जांच कराने को कहा

गुजरात चिकित्सा शिक्षक संघ (GMTA) ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है, उन्होंने कहा कि यह एक स्वागत योग्य कदम है कि सरकार ने जीएमईआरएस मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों और सेवारत डॉक्टरों की लंबित मांगों को स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि GMERS मेडिकल कॉलेज राज्य के स्वास्थ्य विभाग के गुजरात मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च सोसाइटी के तहत स्थापित अर्ध-सरकारी संस्थान हैं।