‘डाली’ विर्सजन के दौरान तालाब में डूबकर 7 लड़कियों की मौत, 6 बेटियां एक ही परिवार के, गांव में मातम
‘डाली’ विर्सजन के दौरान तालाब में डूबकर 7 लड़कियों की मौत! 7 girls died due to drowning in the pond 6 from a Family
7 girls died due to drowning Jharkhand
लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां तालाब में डूबने से 7 लड़कियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डूबकर मरने वालों में से 6 युवतियां एक ही परिवार के थे। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार दोपहर की है, जब बुकरू गांव के कुछ लोग करमा पूजन के बाद ‘डाली’ का विसर्जन करने के लिए तालाब पहुंचे थे। बताया गया कि गांव की 10 बच्चियों की टोली करम डाली को लेकर गांव में ही रेलवे लाइन के समीप बने तालाब में विसर्जन करने गई थी। इसी दौरान दो बच्चियां गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगी, उन्हें बचाने के लिए बाकी की पांच लड़कियां भी गईं और सातों लड़कियां डूब गईं।

Facebook



