7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानिए
7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के डीए एरियर पर आया बड़ा अपडेट, जानिए
7th pay commission latest News
7th Pay Commission: केंद्र सरकार कर्मचारियों को इस साल दो बार खुशखबरी दे चुकी है। अब केंद्रीय कर्मचारियों को 18 महीने से अटके डीए एरियर का इंतजार है। माना जा रहा है कि नवंबर महीने में केंद्र सरकार 18 महीने के डीए एरियर पर फैसला कर सकती है।
read more: सऊदी अरब ने ग्लासगो में जलवायु वार्ता में बाधक की भूमिका से इनकार किया
पेंशनर्स ने 18 महीने के डीए के एरियर को लेकर विगत 7 सितंबर को प्रदर्शन किया था। अब इस बारे में वित्त मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास मामले के पहुंचने के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह नवंबर महीने में ही इसका हल हो सकता है। हालांकि, सरकार की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
read more: तीस हजारी अदालत के कक्ष में बार एसोसिएशन के कर्मचारी का शव मिला : पुलिस
भारतीय पेंशनर्स मंच (बीएमएस) ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) के एरियर का बकाया देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। मंच ने पीएम मोदी को एक चिट्ठी लिखकर इस मामले में मदद करने के लिए कहा है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में डीए बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था। इसके बाद एक जुलाई 2021 से इसे फिर से बहाल करने के लिए कहा गया।
read more: गोकुलम केरला एएफसी महिला क्लब चैंपियनशिप में खिताब की दौड़ से बाहर
बता दें कि केंद्र सरकार ने पहले इस साल जुलाई में डीए की दर 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी की थी। फिर इसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया और अब तीन फीसदी की बढ़ोतरी के साथ डीए की दर 31 फीसदी कर दी गई है। अब उम्मीद जताई जा रही हैं कि पेंशनर्स की चिठ्ठी पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री इस पर इसी महीने कोई निर्णय ले सकते हैं।
read more: वोल्वो कार इंडिया ने नयी एसयूवी एक्ससी90 पेश की, कीमत 89.9 लाख रु
महंगाई भत्ते में इजाफे के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों की फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने की मांग उठ रही है। 7वें सीपीसी की सिफारिशों के आधार पर केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम वेतन बढ़ाने के लिए फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया। इसके कारण कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन सीधे 6000 रुपये से 18000 रुपये हो गई। फिटमेंट फैक्टर 2.57 निर्धारित किया गया है, लेकिन केंद्रीय कर्मचारियों की मांग है कि इसे 3 पर निर्धारित किया जाए।

Facebook



