शिखर धवन ने कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया

शिखर धवन ने कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया

Modified Date: May 6, 2021 / 04:26 pm IST
Published Date: May 6, 2021 4:26 pm IST

नयी दिल्ली, छह मई ( भाषा ) भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरूवार को कहा कि उन्होंने कोरोना के टीके का पहला डोज ले लिया है ।

धवन इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे । लीग के बायो बबल में कोरोना के कई मामले आने के बाद इसे मंगलवार को अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया ।

धवन ने ट्वीट किया ,‘‘टीका लग गया । सभी कोरोना योद्धाओं को उनके त्याग और प्रतिबद्धता के लिये धन्यवाद । कृपया हिचकिचायें नहीं और जल्दी टीका लगवायें ।इसी से हम सभी वायरस को हरा सकेंगे ।’’

 ⁠

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च के पहले सप्ताह में पहला डोज लिया था । उस समय 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को टीके लगने शुरू हुए थे । सरकार ने एक मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों के लिये टीकाकरण शुरू कर दिया है ।

भाषा

मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में