NH road collapse/ image soruce: IBC24
NH road collapse: केरल: केरल के कोल्लम जिले में एक निर्माणाधीन नेशनल हाईवे का हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे स्थानीय लोगों और यातायात के लिए गंभीर समस्या खड़ी हो गई।
केरल के कोल्लम में नेशनल हाईवे धंस गया। स्कूल बस समेत कई गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं।
यहां सड़क बनाने में बेहिसाब करप्शन किया गया, घटिया क्वालिटी के माल का इस्तेमाल हुआ और लोगों की जिंदगी दांव पर लगा दी गई।
ये घटना मोदी सरकार में हो रहे भयंकर भ्रष्टाचार की पोल खोल रही है-… pic.twitter.com/mIW7SFMh2k
— Congress (@INCIndia) December 6, 2025
इस हादसे में फ्लाइओवर की दीवार का एक हिस्सा भी गिर गया, जिससे सड़क का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया। यह घटना ऐसे समय हुई जब कई वाहन हाईवे पर सफर कर रहे थे, जिससे राहत और बचाव कार्य के लिए तुरंत कार्रवाई करनी पड़ी।
NH road collapse: धंसी सड़क में कई वाहन फंस गए, जिनमें बसें, कारें और अन्य निजी वाहन शामिल थे। हादसे के समय कई यात्रियों में डर और हड़कंप मच गया। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू की। इसके साथ ही सड़क के उस हिस्से को पूरी तरह बंद कर दिया गया ताकि कोई और दुर्घटना न हो।
NH road collapse: प्रशासन ने बताया कि सड़क के धंसने और दीवार के टूटने की जांच की जा रही है। निर्माणाधीन फ्लाइओवर के इंजीनियर और स्थानीय अधिकारी मिलकर जांच में जुट गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि हादसे का कारण निर्माण दोष था या किसी अन्य वजह से यह घटना हुई।
फिलहाल, हाईवे पर वाहनों का संचालन अस्थायी मार्ग से किया जा रहा है और जल्द ही स्थिति सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं।