स्लीपर के किराए में मिलेगा AC का मजा, सस्ते एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच का संचालन शुरू
इंडियन रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के सस्ते एसी -3 टियर इकोनॉमी कोच (AC three-tier economy coach) का संचालन आज से शुरू हो रहा है।
Indian Railways en-route to becoming Green Railway by 2030
नई दिल्ली: Indian Railways Latest News: इंडियन रेलवे के उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के सस्ते एसी -3 टियर इकोनॉमी कोच (AC three-tier economy coach) का संचालन आज से शुरू हो रहा है। ट्रेन नंबर 02403/02404 प्रयागराज-जयपुर-प्रयागराज डेली स्पेशल एक्सप्रेस में आज से सस्ते एसी -3 टियर इकोनॉमी कोच का संचालन शुरू हो रहा है। नए एसी कोच में कंवेंशनल एसी थ्री-टियर कोच में 72 की जगह 83 सीट है। रेलवे ने बताया कि इन कोच में किराया भी सामान्य एसी 3 टियर कोच से कम रहेगा।
ये भी पढ़ें : पंजाब रोडवेज और पीआरटीसी के ठेका कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शरू की
Indian Railways Latest News: उत्तर रेलवे ने एसएल क्लास के यात्रियों को AC कोच की ओर आकर्षित करने के लिए नए AC3 इकोनॉमी क्लास (AC3 Economy Class) के कोच तैयार किया गया है। इसका मकसद उन लोगों को AC सफर का अवसर उपलब्ध करवाना है, जो अभी तक महंगे किराये के डर से इन कोचों में टिकट बुक नहीं करवाते थे। इन नए AC3 इकोनॉमी क्लास में किराया AC3 कोच से 8 से 10 फीसदी तक कम रहेगा।
ये भी पढ़ें : फाइजर की खुराक लेने के छह महीने में एंटीबॉडी कम हुए: अमेरिकी अध्ययन
इन बदलावों से रेलवे की कमाई बढ़ जाएगी, वहीं किराये में कमी होने से यात्रियों को भी इसका फायदा होगा, उन्होंने कहा कि अभी AC फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास और थर्ड क्लास के कोच में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
जनरल मैनेजर ने बताया कि AC3 इकोनॉमी कोच (AC3 Economy Class) के इंटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है, हर सीट के यात्री के लिए AC डक अलग अलग लगाया गया है, इसके साथ हर सीट के लिए बोटल स्टैंड, रीडिंग लाइट और चार्जिंग की व्यवस्था की गई है।
BJP ने कहा-‘कांग्रेस सरकार की अर्थव्यवस्था चरमराई, मंत्री चौबे बोले-‘किसानों के लिए ले रहे कर्ज’

Facebook



