Adani Foundation Initiative: शिक्षा के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन की अनोखी पहल.. छत्तीसगढ़ में प्रथम चलित विज्ञान प्रयोगशाला की शुरूआत, जानें कैसे मिलेगा स्टूडेंट्स को फायदा..

अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।

Adani Foundation Initiative: शिक्षा के क्षेत्र में अदाणी फाउंडेशन की अनोखी पहल.. छत्तीसगढ़ में प्रथम चलित विज्ञान प्रयोगशाला की शुरूआत, जानें कैसे मिलेगा स्टूडेंट्स को फायदा..

Adani Foundation | Image- IBC24 News File

Modified Date: January 17, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: January 17, 2025 6:35 pm IST

Adani Foundation’s unique initiative in education sector : रायगढ़: प्रदेश में पहली चलित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन बुधवार को किया। शहरी छात्रों की तरह तमनार प्रखंड के 18 गावों के विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि सहित व्यवहारिक जिज्ञासा और ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल की है। कोलम व चितवाही गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया तथा अदाणी नेचुरल रिसोर्स, तमनार के चीफ ऑफ क्लस्टर मुकेश कुमार ने मोबाईल प्रयोगशाला बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा, चितवाही के सरपंच प्रतिनिधि अयोध्या सिदार, जनपद सदस्य वेदराम राठिया, पूर्व सरपंच गंगाराम पोर्ते और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Read More: Indian Oil Recruitment 2025: बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका, इंडियन ऑइल में निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

यह चलित विज्ञान प्रयोगशाला तमनार क्षेत्र के 18 शासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जाएगी, जहां लगभग 1500 विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। इस पहल से छात्रों को पाठ्यक्रम को गहराई से समझने और कठिनाइयों का समाधान खेल खेल में विज्ञान के प्रयोग कर व्यवहारिक तरीके से जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी। इस प्रयोगशाला के माध्यमसे बच्चों को गुरुत्वाकर्षण, तारामंडल, ग्रहों की धुरी, दिन और रात कैसे होता है, मौसम कैसे बदलते हैं, प्रकाश संस्करण प्रक्रिया इत्यादि जैसी कई और आकर्षक जानकारी उपलब्ध होगी।

 ⁠

Adani Foundation’s unique initiative in education sector : कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सत्यानंद राठिया ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, कि “यह प्रयोगशाला माध्यमिक स्तर के छात्रों को क्रियात्मक शिक्षा प्रदान करेगी, जो आमतौर पर उच्चतर माध्यमिक स्तर पर ही उपलब्ध होती है।”

अदाणी फाउंडेशन और अगत्स्य फाउंडेशन का यह सयुक्त प्रयास न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने और उनके कौशल को निखारने में सहायक होगा। चलित विज्ञान प्रयोगशाला की इस पहल को क्षेत्र में व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। कुछ ही समय में यह चलित विज्ञान प्रयोगशाला का कार्यक्रम तैयार हो शालाओं को बताया जयएगा।

Read Also: CG BJP President Kiran Singh Deo: “अगर किरण सिंहदेव अकेले ही दौड़ेंगे तो वही रेस जीतेंगे”.. भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के तरीके पर कांग्रेस ने उठायें सवाल, बताया अलोकतांत्रिक

Adani Foundation’s unique initiative in education sector : अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से इन सभी परियोजनाओं के आसपास के लगभग 100 से ज्यादा ग्रामों में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेक पहल की है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown