बीएचयू के छात्र की मौत के बाद बहन ने लिखा पीएम को पत्र, चिट्ठी में क्या लिखा? सोशल मीडिया पर वायरल..देखिए
Letter to PM Narendra Modi : वाराणसी – केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्र ने आत्महत्या की थी जिसके न्याय के लिए आंदोलन तेज हो गया है। मंगलवार की सुबह लोग धरना प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की जा रही है वहीं मृत छात्र की बहन ने पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर न्याय की मांग की है। मृत छात्र की बहन भी केंद्रीय विद्यायल में दसवीं की छात्रा है और विद्यायल प्रशासन की ओर से किए गए दुर्व्यवहार को लेकर वह भी अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए कई प्रयास कर रही है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Letter to PM Narendra Modi : जानकारी अनुसार उत्तरप्रदेश के वाराणसी में केंद्रीय विश्वविद्यालय में 9वीं कक्षा में पढने वाले 14 साल के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थीं। छात्र स्कूल में मोबाइल के साथ पकड़े जाने पर उप प्राचार्य ने उसे एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया था और साथ ही पिता को भी फटकार लगाई थी जिसकी वजह से छात्र ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया था।
पत्र के माध्यम से स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप
Letter to PM Narendra Modi : पीएम नरेन्द्र मोदी को भेजे पत्र में बहन ने लिखा है कि चार साल से प्रधानाचार्य ओर उप प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों का उत्पीड़न और मारपीट लगातार किया जा रहा है। जिसकी लगातार शिकायत केंद्रीय बाल संरक्षण आयोग से की जा रही थी। शिक्षक ही नहीं बल्कि चपरासियों का रवैया भी छात्रों के प्रति हिटलर जैसा हो गया था। चार दिन पूर्व भी छह माह तक छात्रों को सस्पेंड करने की धमकी देने की बात भी पत्र में लिखी है। पत्र में यह भी लिखा है कि आरोपित शिक्षकों ने मृत भाई को 25-30 थप्पड़ मारने के साथ ही पिता को भी क्षमा मांगने पहुंचने पर बेइज्ज्त किया गया। अगर पूर्व में ही शिकायतों का संज्ञान लिया जाता तो आज भाई जीवित होता।
मंगलवार को लिखा पत्र
Letter to PM Narendra Modi : मंगलवार को मृत छात्र की बहन ने छात्रों की तरफ से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। पत्र में केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य और उप प्रधानाचार्य के खिलाफ उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। छात्र की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए तत्काल पद मुक्त करते हुए मुकदमा लिखकर जेल भेजने की मांग की गई है। वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का रोष सुबह से ही जारी रहा और पोस्टर बैनर के साथ सभी अपने सहपाठी की मौत को लेकर प्रदर्शन करते रहे।

Facebook



