अब I-phone बन रहा ग्राहकों की पहली पसंद, Android की दिग्गज कंपनियां बिक्री में छूटीं पीछे

वनप्लस (OnePlus) और शाओमी (Xiaomi) जैसी दिग्गज एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को बिक्री के मामले में पीछे छोंड़ दिया है। इसका मतलब ये कि लोग अब एंड्रॉयड की जगह आईफोन की तरफ जा रहे हैं।

अब I-phone बन रहा ग्राहकों की पहली पसंद, Android की दिग्गज कंपनियां बिक्री में छूटीं पीछे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: August 2, 2022 2:26 pm IST

Android users swithching to i-phone: जब लोग स्मार्टफोन खरीदते हैं तो बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखते हैं। जैसा पहले तो यही सब के मन में होता है कि फोन एंड्रॉयड खरीदें या ऐप्पल (Apple) का आईफोन। हाल ही में एक डेटा सामने आई थी जिसके मुताबिक एप्पल ने सैमसंग (Samsung), वनप्लस (OnePlus) और शाओमी (Xiaomi) जैसी दिग्गज एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को बिक्री के मामले में पीछे छोंड़ दिया है। इसका मतलब ये कि लोग अब एंड्रॉयड की जगह आईफोन की तरफ जा रहे हैं।

Apple ने सभी दिग्गज एंड्रॉयड स्मार्टफोन कंपनियों को किया पीछे

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐप्पल (Apple) के सीईओ, टिम कुक (Tim Cook) का यह दावा है कि पिछले कुछ महीनों में ऐप्पल ने बहुत सारे ऐसे नए यूजर्स को अपने ईको-सिस्टम में शामिल किया है, जो पहले एंड्रॉयड (Android) स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल करते थे। जून कॉर्टर के लिए ऐप्पल ने एक नया रिकॉर्ड सेट कर रहे हैं जो रेविन्यू और एंड्रॉयड से आईफोन कन्वर्टी, दोनों के लिए है।

Read more: पीएम मोदी को भाया छोले भटूरे वाले का फंडा, बूस्टर डोज लगवाने वालों के लिए पेश किया खास ऑफर

 ⁠

Android यूजर्स बन रहे आईफोन यूजर्स

आपको बता दें कि StockApp की रिपोर्ट के हिसाब से एंड्रॉयड के स्मार्टफोन का मार्केट शेयर 77.32% से गिरकर 69.74% प्रतिशत हो गया है और इस गिरावट में केवल चार साल लगे हैं। इस साल के पहले कॉर्टर में ऐप्पल का मार्केट सारे 15% से बढ़कर 18% हो गया है जो ये साफ तौर पर दिखाता है कि बहुत सारे ऐसे यूजर्स हैं जो एंड्रॉयड से ऐप्पल पर शिफ्ट हो रहे हैं। इतना ही नहीं, ये भी देखा गया है कि जो यूजर्स पहले से iPhone यूज कर रहे हैं, वो एंड्रॉयड पर नहीं शिफ्ट होते बल्कि आईफोन के प्रति ही वफादार रहते हैं।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में