Aghori Baba Marry With Russian: अघोरी बाबा को हुआ रशियन युवती से प्यार, महाकुंभ में दोनों ने रचाई शादी, सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो
Aghori Baba Marry With Russian Video: अघोरी बाबा को हुआ रशियन युवती से प्यार, महाकुंभ में दोनों ने रचाई शादी, सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो
Aghori Baba Marry With Russian: अघोरी बाबा को हुआ रशियन युवती से प्यार / Image Source: AI Generated
- अघोरी बाबा और रशियन महिला की शादी
- रशियन महिला ने सनातन धर्म अपनाकर महाकुंभ में बाबा के साथ रहने का किया दावा
- अघोरी जीवनशैली के कारण लोगों को इस प्रेम कहानी पर संदेह
महाकुंभ नगर: Aghori Baba Marry With Russian Video उत्तर प्रदेश की धर्मनगरी प्रयागराज में एक ओर जहां भदगड़ के बाद दिल दहला देने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं तो दूसरी ओर प्रेम प्रसंग के मामले भी सामने आ रहे हैं। बीते दिनों एक भारतीय युवक ने महाकुंभ में ग्रीस की लड़की के साथ शादी की थी। वहीं, अब खबर आ रही है कि महाकुंभ में आए अघोरी बाबा रशियन पर दिल हार गए और दोनों ने शादी कर ली है। अघोरी बाबा का रशियन के साथ शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Aghori Baba Marry With Russian Video मिली जानकारी के अनुसार भारत घूमने आई रशियन को अचानक एक अघोरी बाबा से प्यार हो गया था। इसके बाद महिला ने अपना देश छोड़ दिया और भारत में ही बस गई। महिला अघोरी बाबा को अपना पति बताती है। जब अघोरी बाबा से पूछा गया कि क्या रशियन की वजह से उनकी तपस्या बाधित होती है तो बाबा भी मुस्कुरा दिए।
सोशल मीडिया पर अघोरी और रशियन की लव स्टोरी काफी वायरल हो रही है। किस तरह से एक अघोरी के प्यार में पड़कर महिला ने अपना देश छोड़ दिया, उसकी खूब चर्चा हो रही है। महिला ने हिंदू धर्म अपनाकर अघोरी से शादी कर ली। महिला के पीठ पर भगवान गणेश का टैटू भी नजर आया प्यार में महिला ने सनातन धर्म अपनाया और अब दूसरों को भी धर्म का महत्व बता रही हैं।
ये अघोरी बाबा कौन हैं और क्या वाकई उन्होंने रशियन से शादी की है, इसका कोई प्रमाण वीडियो में नहीं दिया गया है। लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़के द्वारा दोनों से बातचीत का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि अघोरियों का जीवन काफी मुश्किल होता है और वो सांसारिक मोह-माया से मुक्त रहते हैं। अघोरी बनने के लिए कई कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। ऐसे में रशियन से शादी की बात में कितनी सच्चाई है, इसपर लोग भी संदेह जता रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



