Aghori Tandav in Mahakumbh: किसी ने पहनी नरमुंड की माला…तो किसी ने रमाया भस्म, महाकुंभ शुरू होने से पहले अघोरियों ने किया तांडव, देखिए वीडियो
Aghori Tandav in Mahakumbh: किसी ने पहनी नरमुंड की माला...तो किसी ने रमाया भस्म, महाकुंभ शुरू होने से पहले अघोरियों ने किया तांडव, देखिए वीडियो
Aghori Tandav in Mahakumbh / महाकुंभ शुरू होने से पहले अघोरियों ने किया तांडव, देखिए वीडियो / Image Source: Screengrab
प्रयागराज: Aghori Tandav in Mahakumbh महाकुंभ शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में अखाड़े में संतो के समागम का सिलसिला और भी तेज हो गया है। नागा साधुओं के साथ-साथ किन्नर, अघोरी और अन्य संत सनातन के इस महापर्व का साक्षी बनने प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इस बीच प्रयागराज से अघोरियों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Aghori Tandav in Mahakumbh सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि अघोरियों का दल तांडव करते हुए नजर आ रहे हैं। इनमें से एक अघोरी नरमुंड की माला पहने हुए हैं तो वहीं दूसरे अघोरी राख उड़ाकर तांडव कर रहे हैं। इस वीडियो को MahaKumbh 2025 नाम के x अकाउंट पर शेयर किया गया है।
अघोरियों के विहंगम दृश्य ✨🔱 pic.twitter.com/mVB3Gm4UNB
— MahaKumbh 2025 (@MahaaKumbh) January 7, 2025

Facebook



