जन्मदिन पर अखिलेश का तोहफा, टॉपर्स को बांटे लैपटॉप
Akhilesh's birthday gift, distributed laptops to toppers
(topper get laptop)यूपी: उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने 49वां जन्मदिन पर 10वी और 12वी के छात्र और छात्रों को गिफ्ट किया लैपटॉप । उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ के 10वी और 12वी के छात्र और छात्रों को अपने जन्मदिन पर दी भेट, बता दें कि यह उपहार सिर्फ यूपी बोर्ड में टॉप 5 रैंक हसील करने वाले विघायार्थी को दी गई है।
ये भी पढ़े: IGNOU ने एडमिशन के लिए बढाई रजिस्ट्रेशन की तारीख , अब इस दिन तक स्टूडेंट्स कर सकेगे आवेदन
मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन 01 जुलाई 2022 को मनाया गया जन्मदिन की खुशी में सपा अध्यक्ष ने 10वीं और 12वीं के टॉप 5 रैंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप देकर सम्मानित किया है।
सरकार को लेकर कही बड़ी बात
(topper get laptop) इसके साथ जन्मदिन में समरोह में शामिल हुए लोगों के सामने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर कसा तंज कहा सरकार अपना वादा नहीं निभा रही है लेकिन हम सरकार में नहीं होने के बाद भी सरकार का काम कर रहे है ।
ये भी पढ़े: दुनिया के अमीर आदमी बिल गेट्स ने इस रिज्यूम से पाई सफलता, 48 साल पुराना रिज्यूम किया शेयर
यूपी बोर्ड 12वीं टॉप 5 रैंक होल्डर्स
पहली रैंक – दिव्यांशी (फतेहपुर) – 477 अंक , दूसरी रैंक – अंशिका यादव (प्रयागराज), और योगेश प्रताप सिंह (बाराबंकी )- 475 अंक ,तीसरी रैंक – बाल कृष्ण (फतेहपुर) – 471 अंक ,चौथी रैंक – प्रखर पाठक (कानपुर), दिव्या मिश्रा (प्रयागराज), आंचल यादव (प्रयागराज), और अभिमन्यु वर्मा (बारबंकी) – 470 अंक ,पांचवी रैंक – जतिन राय (मुरादाबाद), स्वाति गोस्वामी (लखनऊ), और श्रेया सोनी (सुल्तानपुर) – 469 अंक
यूपी बोर्ड 10वीं टॉप 5 रैंक होल्डर्स
पहली रैंक – प्रिंस पटेल (कानपुर) – 586 अंक ,दूसरी रैंक – संस्कृति ठाकुर (मुरादाबाद), और किरण कुशवाहा (कानपुर )- 585 अंक ,तीसरी रैंक – अनिकेत शर्मा (कन्नौज)- 584 अंक, चौथी रैंक – पलक अवस्थी (कानपुर नगर) और आस्था सिंह (प्रयागराज) – 583 अंक, पांचवी रैंक – एकता वर्मा (सीतापुर) , अथर्व श्रीवास्तव (रायबरेली), नैन्सी (कानपुर नगर), और प्रांशी द्विवेदी (कानपुर नगर)- 582 अंक

Facebook



