Patan Vidhan Sabha Chunav: पाटन विधानसभा से बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें! सीएम भूपेश के खिलाफ अमित जोगी ने ठोका ताल
पाटन विधानसभा से बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें! सीएम भूपेश के खिलाफ अमित जोगी ने ठोका ताल! Amit Jogi Nomination
दुर्ग। Amit Jogi Nomination छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने पाटन विधानसभा से नामांकन भर दिया है। वहीं छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रमुख अमित जोगी ने भी पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। अब अमित जोगी सीएम भूपेश के गढ़ से चुनाव लड़ेंगे।
Amit Jogi Nomination अमित जोगी दुर्ग कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पाटन विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी मौजूद है। आपको बता दें कि पाटन विधानसभा से जहां भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल उम्मीदवार है तो वहीं कांग्रेस से सीएम भूपेश बघेल चुनावी मैदान में है। इसके अलावा अमित जोगी भी अब पाटन विधानसभा से उम्मीदवार है।
Read More: नाती ने अपनी ही दादी के साथ किया ऐसा घिनौना काम, देखकर पुलिस भी रह गई हैरान
आपको बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद र्स्वगीय अजीत जोगी ने अपने खुद की पार्टी बना ली। जिसके बाद अधिकर नेता कांग्रेस से अलग होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी में शामिल हो गए थे। हालंकि बाद में कई नेता वापस कांग्रेस में वापसी कर ली।

Facebook



