UP Election Result: सीएम योगी ने रचा इतिहास, 37 साल बाद सूबे में पहली बार हो रहा ऐसा, जानिए
यूपी में सीएम योगी ने रचा इतिहास : Any government repeated with full majority in UP After 37 years, CM Yogi create history
लखनऊः CM Yogi create history उत्तर प्रदेश में 37 सालों बाद ऐसा हो रहा है कि कोई पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ दूसरी बार सत्ता में काबिज हो रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्ण बहुमत के साथ सूबे में दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं। 403 में से 400 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं। इन रुझानों में बीजेपी ने 250 का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि समाजवादी पार्टी ने पिछड़ती हुई नज़र आ रही है।
Read more : UP Election Result: यूपी की इन सीटों में न बीजेपी आगे और न समाजवादी पार्टी, इस दल के उम्मीदवारों ने चौंकाया
CM Yogi create history उत्तर प्रदेश में करीब 37 साल बाद ऐसा हो रहा है, जब कोई सरकार फिर से पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हो रही है। यूपी में 2017 और 2022 में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी सरकार बना रही है। इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी। तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी।
बीजेपी की जीत के साथ योगी आदित्यनाथ ने भी इतिहास रच दिया है। इससे पहले सिर्फ एनडी तिवारी ही लगातार यूपी के सीएम बने थे। 03 Aug 1984 को एनडी तिवारी ने दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ ली थी और इसके बाद 11 Mar 1985 लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बने थे। इसके बाद अब 2022 में ऐसा इतिहास रचने जा रहा है जब यूपी में सीएम भी रिपीट होगा। लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है जब कोई सीएम पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद दोबारा सीएम बन रहा है।

Facebook



