पूर्व विधायक पर हमले की कोशिश, हाथों में डंडे लेकर मारने दौड़े बदमाश, ऐसे बचाई जान
Attempt to attack former MLA : दमोह- जबेरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व कांग्रेस विधायक पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला करने का प्रयास किया है। जिसकी सूचना पूर्व विधायक प्रताप सिंह लोधी ने तेंदूखेड़ा थाना में दर्ज करायी। कांग्रेस के पूर्व विधायक ने बताया कि गुरूवार को जनपद पंचायत चुनाव के दौरान वह निर्वाचन केंद्र गए थे। उसी दौरान तारादेही के एक युवक ने गालियां दी और जान से मारने की धमकी दी। पूर्व विधायक जी अपनी गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो रास्ते में काले रंग की कार पीछा करते हुए आ रही थी और तभी कुछ लोग कार से नीचे उतरकर लाठी-डंडे लिए निकले तथा मारने का प्रयास किया। तभी पूर्व विधायक के चालक ने कार को चालू कर तेज रफ्तार में उनके बाजू से निकालकर टोल प्लाजा पर पहुंच गए। टोल का गेट बंद होने के कारण उनको थोड़ा रूकना पड़ा तभी आरोपी अपनी कार से आते हुए पूर्व विधायक की कार में टक्कर मार दी और हाथों में डंडे लिए उन्हे मारने के लिए दौड़ पड़े । तभी तुरंत ही चालक ने गाड़ी रिवर्स करते हुए तेज रफ्तार में कार को पाटन थाने में जाकर लगा दी और पुलिस सुरक्षा में पहुंच गए। जिसके बाद पूर्व विधायक ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करायी और बताया कि आरोपी जोर -जोर से गालियां देकर जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
Read more: वैक्सीनेशन में बड़ी लापरवाही! एक ही सीरिंज से 40 बच्चों को लगाया कोरोना टीका

Facebook



