प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.26 प्रतिशत, 3 जिलों में 5 अगस्त को नहीं मिले नए मरीज

Average rate of corona infection in the state is 0.26 percent, new patients were not found on August 5 in 3 districts

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.26 प्रतिशत, 3 जिलों में 5 अगस्त को नहीं मिले नए मरीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 6, 2021 4:33 pm IST

Average rate of corona 
रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 5 अगस्त को 0.26 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 44 हजार 399 सैंपलों की जांच में 114 व्यक्ति संक्रमित पाए गए।

पढ़ें- क्या है बीयर का हिंदी नाम? इस पर जमने वाले झाग को क्या कहते हैं? जानिए कहां पूछे गए ये सवाल

Average rate of corona

राज्य के सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे पहुंच गई है। विभिन्न जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.75 प्रतिशत है।

पढ़ें- तालिबान आतंकियों को चुन-चुन कर मार रही अफगान सेना.. 24 घंटे में 300 से ज्यादा आतंकी ढेर

 ⁠

प्रदेश के तीन जिलों बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में 5 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है।


लेखक के बारे में