Best Kashmir Tour Package: कश्मीर जाने का बना रहें है प्लान, यहां देखें 6 रात 7 दिन वाला स्पेशल टूर पैकेज

Best Kashmir Tour Package धरती का स्वर्ग “कश्मीर” घूमने का सुनहरा मौका, हाउसबोट का आनंद भी उठाइए, जानिए IRCTC का स्पेशल टूर पैकेज

Best Kashmir Tour Package: कश्मीर जाने का बना रहें है प्लान, यहां देखें 6 रात 7 दिन वाला स्पेशल टूर पैकेज

Best Kashmir Tour Package

Modified Date: December 22, 2023 / 05:58 pm IST
Published Date: December 22, 2023 5:58 pm IST

Best Kashmir Tour Package: घूमने का सीजन चल रहा है और अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे है जो जन्नत से कम नहीं। ठंड में बर्फीली जगह घूमने का मजा ही अलग है। ऐसे में लिस्ट में कश्मीर का नाम जरूर शुमार होता है। कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है, इसीलिए हर साल लाखों पर्यटक कश्मीर घूमने जाते हैं।

Best Kashmir Tour Package: कश्मीर घूमने का सपना बहुत से लोग देखते हैं लेकिन कुछ लोग ही होते हैं जो अपना ये सपना पूरा कर पाते हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग होते हैं जो किसी न किसी कारण से अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते, लेकिन ऐसे लोगों को निराश होने की जरूरत नहीं है। आईआरसीटीसी आप लोगों के लिए एक शानदार टूर ऑप्शन लेकर आया है।IRCTC टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के टूर पैकेज लाता रहता है। हाल ही में IRCTC ने कश्मीर टूर पैकेज लॉन्च किया है।

22 में कोलकाता से भरेगा उड़ान

Best Kashmir Tour Package: IRCTC अगले साल मार्च के महीने ने एक नहीं दो बार कश्मीर घुमाने लेकर जाने वाला है, ये तारीखें हैं 22 मार्च और 25 मार्च। इसके लिए अभी से बुकिंग शुरू हो गई है। कोलकाता से शुरू होने वाले इस हवाई टूर में एक बार में केवल 20 ग्रुप ही जा सकते हैं इसलिए बुकिंग जो जितना जल्दी कराएगा उसका उतना ही फायदा होगा।

 ⁠

ये जगह घूम सकेंगे पर्यटक

Best Kashmir Tour Package: कश्मीर टूर 6 रात 7 दिन का होगा जिसमें पर्यटक श्रीनगर, सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम घूम सकेंगे। पर्यटकों को डीलक्स क्लास में यात्रा कराई जाएगी। पर्यटकों को श्रीनगर, सोनमर्ग और पहलगाम में अच्छी रेटिंग वाले होटल में ठहराया जायेगा, हॉउस बोट में भी ठहराने की व्यवस्था की जाएगी।

22 मार्च के लिए किराया

Best Kashmir Tour Package: इस टूर के लिए किराया निर्धारित कर दिया गया है। 22 मार्च के टूर में जो पर्यटक जाता है उसे सिंगल ओक्युपेंसी पर 70,200/- रुपये का टिकट लेना होगा, यदि दो व्यक्ति जाते हैं तो किराया प्रति व्यक्ति 60,220/- रहेगा और यदि तीन व्यक्ति एक साथ टिकट बुक कराते हैं तो उनका किराया 58,410/- प्रति व्यक्ति होगा, बच्चों का टिकट अलग से रहेगा।

25 मार्च के लिए किराया

Best Kashmir Tour Package: 25 मार्च के टूर में जो पर्यटक जाता है उसे सिंगल ओक्युपेंसी पर 72,960/- रुपये का टिकट लेना होगा, यदि दो व्यक्ति जाते हैं तो किराया प्रति व्यक्ति 63,100/- रहेगा और यदि तीन व्यक्ति एक साथ टिकट बुक कराते हैं तो उनका किराया 61,220/- प्रति व्यक्ति होगा, बच्चों का टिकट अलग से रहेगा।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: बर्फीली हवाओं के चपेट में प्रदेश, बिना काम के घर से न निकलें बाहर, यहां देखें मौसम अपडेट

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: नए साल से पहले मिली खुशखबरी, सीएम ने महंगाई भत्ते में 4% वृद्धि का किया ऐलान

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...