Betul News: छात्रावास के वॉशरूम में कैमरे लगाने से मचा हड़कंप, अधीक्षिका के बेटे और चपरासी पर लगे गंभीर आरोप, जानें मामला
Betul News: छात्रावास के वॉशरूम में कैमरे लगाने से मचा हड़कंप, अधीक्षिका के बेटे और चपरासी पर लगे गंभीर आरोप, जानें मामला
Betul News:
बैतूल। Betul News: बैतूल के थपोड़ा आदिवासी कन्या आश्रम में टॉयलेट के पास सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है साथ ही छात्रावास के बच्चियों ने अधीक्षिका के बेटे और चपरासी पर भी गम्भीर आरोप लगाए हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए अधिकारियों का एक दल आश्रम में जांच करने पहुंचा था। जहां सीसीटीवी टॉयलेट से 20 मीटर दूर लगा पाया गया। हालांकि विवाद शांत करने छात्रावास अधीक्षिका और चपरासी को तत्काल हटा दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक विवाद की वजह कुछ और भी नजर आ रही है।
Read More: PM E-DRIVE Yojana: क्या है पीएम ई-ड्राइव योजना, सरकार दे रही इन गाड़ियों पर सब्सिडी
बैतूल के भैंसदेही ब्लॉक में आने वाले थपोड़ा आदिवासी कन्या छात्रावास में सीसीटीवी कैमरे को लेकर बवाल मचा हुआ है। छात्राओं के मुताबिक छात्रावास में टॉयलेट के नज़दीक सीसीटीवी कैमरा लगा होने से वो काफी असहज महसूस करती हैं। इससे भी बड़ा आरोप ये है कि छात्रावास अधीक्षिका का बेटा और चपरासी छात्राओं पर बुरी नीयत रखते हैं और भद्दे कमेंट करते हैं । इस छात्रावास में ये विवाद नया नहीं है इससे पहले भी सीसीटीवी कैमरे को लेकर विवाद शुरू हुआ था जिसके बाद सारे सीसीटीवी कैमरे बन्द करवा दिए गए थे, लेकिन हाल ही में पदस्थ नई अधीक्षिका ने दोबारा कैमरे चालू करवा दिए । छात्राओं ने इसकी शिकायत भैंसदेही विधायक से भी की थी, लेकिन विधायक ने शिकायत को नजरअंदाज कर दिया जिससे विवाद बढ़ता गया।
Read More: कांग्रेस सरकार ऋण लेती है.. सोनिया गांधी को दे देती है, कंगना रनौत का बड़ा बयान
Betul News: जब मामला गरमाया तो भैंसदेही से लेकर बैतूल मुख्यालय तक हड़कम्प मच गया। कलेक्टर के आदेश पर आदिमजाति कल्याण विभाग की सहायक आयुक्त और ब्लॉक शिक्षा अधिकारी टीम लेकर जांच करने पहुंचे। हालांकि अधिकारियों को छात्रावास में मामला कुछ और दिखाई दिया। अधिकारियों के मुताबिक सबसे पहले तो वर्तमान अधीक्षिका और चपरासी को हटा दिया गया है, लेकिन ये मामला पूर्व अधीक्षिका और वर्तमान अधीक्षिका के बीच खींचतान का दिखाई दे रहा है। शायद छात्राएँ पूर्व अधीक्षिका को वापस बुलाने के लिए ऐसा कर रही हैं।

Facebook



