Bharat Bandh: भारत बंद से राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम, रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, लोगों को हो रही परेशानी

तीन कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अगुआई में 40 से ज्यादा किसान संगठनों का भारत बंद शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा।

Bharat Bandh: भारत बंद से राजधानी के कई इलाकों में भारी जाम, रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, लोगों को हो रही परेशानी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 27, 2021 1:15 am IST

Bharat Bandh latest news today

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों (New Agriculture Laws) के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) की अगुआई में 40 से ज्यादा किसान संगठनों का भारत बंद शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। किसानों के भारत बंद (Farmers Union Bharat Bandh) को करीब एक दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है, बंद को देखते हुए दिल्ली, यूपी और हरियाणा में पुलिस अलर्ट पर हैं। रेलवे ट्रैक पर किसान बैठ गए हैं, अंबाला और फिरोजपुर डिवीजन में करीब 25 ट्रेने प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें: जयशंकर सिंगापुर के अपने समकक्ष से मिले, हिंद-प्रशांत एवं कोविड-19 पर की चर्चा

 ⁠

किसान संगठनों के भारत बंद के बीच दिल्ली-नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर यातायात सामान्य हो गया है और चिल्ला बॉर्डर पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है, नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर यह बताया, ‘DND पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है। डीसीपी ट्रैफिक और ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं।’

ये भी पढ़ें: शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 73.73 पर पहुंचा

गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले हाईवे पर भारी जाम लग गया है, रजोकरी बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही है और इस कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।

किसानों की ओर से बुलाए गए भारत बंद की वजह से गाजीपुर बॉर्डर के पास इंदिरापुरम गौर चौराहे पर गाड़ियों की लंबी कतार गई है और लोग जाम में फंसे हैं, लोगों कहना है कि पिछले 10 महीने से चल रहे किसान आंदोलन की वजह से परेशान हैं, राजनीति के लिए लोगों को परेशान किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर, सोमनाथ ज्योतिर्लिंग से वैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग तक सीधी ट्रेन शुरू

किसान केएमपी एक्सप्रेस-वे पर बैठ गए है, इसके देखते हुए पुलिस ने एक्सप्रेस-वे को बंद कर दिया है, इसके अलावा रेड फोर्ट की ओर जाने वाले दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया है, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि छत्ता रेल और सुभाष मार्ग दोनों साइड से बंद है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com