भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में 48 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर, EOW ने दी जानकारी

Bharatmala Project scam: भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे भूमि अधिग्रहण और मुआवजे में घोटाले के मामले में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने 48 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं।

भारतमाला प्रोजेक्ट घोटाले में 48 करोड़ रुपये का घोटाला उजागर, EOW ने दी जानकारी

Bemetara Crime News/ image source: IBC24 File Photo

Modified Date: April 25, 2025 / 07:21 pm IST
Published Date: April 25, 2025 7:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • EOW ने 48 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापे मारे
  • मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा बच नहीं पाएंगे घोटालेबाज

रायपुर: Bharatmala Project scam छत्तीसगढ़ में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा चलाए जा रहे भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहे भूमि अधिग्रहण और मुआवजे में घोटाले के मामले में पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने 48 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर विभिन्न स्थानों पर छापे मारे हैं।

EOW द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, रायपुर, बिलासपुर, महासमुंद और दुर्ग जिलों में 5 प्रमुख ठिकानों पर रेड की गई। इनमें प्रमुख आरोपी व्यक्तियों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की गई, जिनमें निर्भय साहू, जितेंद्र साहू, दिनेश पटेल, रोशन लाल वर्मा, हरमीत सिंह खनूजा, उमा तिवारी, विजय जैन, दमशेम इंस्टावेंचर, ह्दय लाल गिलहरे और विनय गांधी शामिल हैं। EOW ने अब तक 5 गांवों में जमीन अधिग्रहण और मुआवजे में घोटाले की पुष्टि की है, और अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

read more:  Small-Cap Stock: तेज गिरावट के बाद भी स्मॉल-कैप शेयर बना निवेशकों की पहली पसंद, छू लिया अपर सर्किट

 ⁠

मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा बच नहीं पाएंगे घोटालेबाज

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने EOW की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट केंद्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसमें घोटाला करने वाले लोग बच नहीं सकते। उन्होंने कहा, “जो भी घोटाला करेगा, वह पकड़ा जाएगा और सजा पाएगा। जहां-जहां भी भारतमाला प्रोजेक्ट गुजरी है, वहां की जांच की जाएगी।”

वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत द्वारा सीबीआई जांच की मांग के बारे में वर्मा ने कहा, “सीबीआई की एंट्री इनकी ही सरकार ने बैन की थी, लेकिन अब EOW की जांच जारी है, और किसी को भी इसमें संदेह नहीं करना चाहिए।”

EOW और कार्रवाई से घोटाले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है, और इस मामले में आगे की जांच तेजी से चलने की संभावना है।

read more:  EPF Account Transfer Process: EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए गुड न्यूज.. नौकरी बदलने पर अब आसानी से होगी पीएफ खाते की ट्रांसफर प्रक्रिया, जानें कैसे

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com