#IBC24MindSummit: आप पीएम मोदी से सीधा टक्कर लेते हें…क्या ये सिर्फ सियासत तक सीमित है या कुछ और भी? कका ने चालाकी से दिया जवाब
#IBC24MindSummit: आप पीएम मोदी से सीधा टक्कर लेते हें...क्या ये सिर्फ सियासत तक सीमित है या कुछ और भी? कका ने चालाकी से दिया जवाब
#IBC24MindSummit
रायपुर। #IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव भी शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है। भाजपा चीफ जहाँ भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब दे रहे है तो बदली हुई सरकार के कामकाज पर भी चर्चा आकर रहे है।
Read More: Gwalior Crime News: ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई, मामूली बात पर बाइक सवार को पीटा
#IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल पहुंचे हुए है। इस दौरान वे #IBC24MindSummit कार्यक्रम में शामिल हुए।
आप पीएम मोदी से सीधा टक्कर लेते हें…क्या ये सिर्फ सियासत तक सीमित है या कुछ और भी?
IBC24 से बातचीत के IBC24 की एंकर सीएम भूपेश से सवाल किया कि आप पीएम मोदी से सीधा टक्कर लेते हैं क्या ये सिर्फ सियासत तक सीमित है या कुछ और भी? जिसका जवाब सीएम भूपेश ने शानदार तरीके से दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट कोयला खदानों के पेनाल्टि लगाती है तो पेनाल्टि का पैसा राज्य की होती है। अब 4100 करोड़ रुपए केंद्र सरकार के पास है तो मैं पत्र लिखूं या न लिखूं? अभी हमसे चावल लिया 6000 करोड़ रुपए हमें लेना है तो मैं पत्र लिखूं या न लिखूं। जैसे जीएसटी कंपलशेसन भारत सरकार ने बंद कर दिया। अब हमारा 5 से 7 हजार करोड़ रुपया मिलना बंद हो गया। तो मैं पत्र लिखूं या न लिखूं।

Facebook



