विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, दिग्गज नेता भाजपा में शामिल
Major Vijay Singh Mankotia joining BJP: इस दौरान मेजर विजय सिंह मनकोटिया के भाजपा में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने और सेवा करने का फैसला किया। मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं।
Major Vijay Singh Mankotia joining BJP: शिमला। विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दिग्गज कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। मेजर विजय सिंह मनकोटिया मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुद मनकोटिया को भाजपा की सदस्यता दिलाई है।
इस दौरान मेजर विजय सिंह मनकोटिया के भाजपा में शामिल होने पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, विजय सिंह मनकोटिया ने कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में शामिल होने और सेवा करने का फैसला किया। मैं उनका पार्टी में स्वागत करता हूं।
Major Vijay Singh Mankotia joining BJP : वहीं मेजर विजय सिंह मनकोटिया के बीजेपी में शामिल होने पर हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री मेजर विजय सिंह मनकोटिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर हर्ष महाजन जी भी उपस्थित रहे।”
read more: सुनक के ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने पर भारतीय अमेरिकियों ने कहा, ‘बड़ा दिन’
बता दें कि हिमाचल चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी के 40 नेताओं का नाम है और चुनाव प्रचार जोरों से चल रहा है। इसके साथ ही इस चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होगा। वहीं आठ दिसंबर को नतीजे आएंगे।

Facebook



