मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यहां दर्ज 5 एफआईआर में नहीं होगी कार्रवाई

मोहम्मद जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, यहां दर्ज 5 एफआईआर में नहीं होगी कार्रवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: July 18, 2022 6:25 pm IST

Mohammad Zubair Case: ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई हुई। याचिका में उन्होंने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उनके खिलाफ दर्ज सभी 6 प्राथमिकी को रद्द करने की, उनको अंतरिम जमानत देने की मांग की और एसआईटी के गठन को चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 20 जुलाई को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई के लिए पोस्ट किया।

Read More:राष्ट्रपति चुनाव: प्रदेश में कांग्रेस को सता रहा क्रॉस वोटिंग का डर, समय से 2 घंटे पहले पूरा हुआ मतदान 

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि इस बीच उत्तर प्रदेश में दर्ज सभी एफआईआर में जुबैर के खिलाफ कोई प्रारंभिक कार्रवाई नहीं की जाएगी। कोर्ट ने कहा कि हम अंतरिम जमानत का मसला परसों सुनेंगे। इस बीच कोई भी कोर्ट जल्दबाजी में कोई आदेश न दे। याचिकाकर्ता को दिल्ली की कोर्ट से 15 जुलाई को नियमित जमानत मिली है। बाकी में भी अंतरिम जमानत की मांग की गई है। सॉलिसीटर जनरल परसों मामले में पेश हों और कोर्ट की सहायता करें।

 ⁠

Read More:मर गई मानवता! दामाद के साथ मिलकर लूट ली बुजुर्ग महिला की इज्जत, मामला जानकर दहल जाएगा दिल 

उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी

सुप्रीम कोर्ट ने मोहम्मद जुबैर की याचिका पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। जिसमें जुबैर ने अंतरिम जमानत सहित उत्तर प्रदेश में उनके खिलाफ दर्ज सभी छह एफआईआर को रद्द करने की मांग की है और एसआईटी के गठन को भी चुनौती दी है।

Read More:हिजाब पहनकर NEET परीक्षा देने आईं थी 4 अभ्यर्थी, सेंटर प्रभारी ने लिखवाई ये बात

कोर्ट में मोहम्मद जुबैर की वकील ने क्या कहा?

कोर्ट में सुनवाई के दौरान मोहम्मद जुबैर की वकील वृंदा ग्रोवर ने कहा कि लोग इनाम पाने के लिए एफआईआर दर्ज करवा रहे हैं। जुबैर को धमकी दी जा रही है। 5 जिलों में कुल 6 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। एक मामले में सुनवाई पूरी होती है, तो दूसरे में हिरासत में ले लिया जाता है। इस पर सॉलिसीटर जनरल ने कहा कि आज ही सुनवाई की जरूरत नहीं हैं, कल सुनें। आज हाथरस कोर्ट में सुनवाई है। अगर सुप्रीम कोर्ट ठीक समझे तो उसे बदल सकता है।

Read More: राज्यसभा सदस्य के तौर पर शपथ लेने के बाद पी चिंदबरम ने कर दी ये भूल, फिर वेंकैया नायडू ने…

जज ने कही ये बात

इसके बाद जज ने मोहम्मद जुबैर (Mohammad Zubair) की वकील से पूछा कि आप आज क्या चाहती हैं? जिस पर वृंदा ग्रोवर ने कहा कि मैं चाहती हूं कि उन्हें सभी मामलों में अंतरिम जमानत दे दी जाए। इस पर जज ने कहा कि आज मामला बोर्ड पर नहीं है। सिर्फ हमारे अनुरोध पर दूसरे मामले के लिए कोर्ट में मौजूद सॉलिसीटर जनरल सहयोग कर रहे हैं। हम नोटिस जारी कर देते हैं। कल या परसों सुनवाई कर ली जाएगी।

Read More: इन स्कूलों में टीचर पदों पर निकली है बंपर भर्ती, अप्लाई करने के बचे हैं चंद दिन, फटाफट ऐसे करें आवेदन 

इस चीज के लिए दर्ज हुआ था मामला।  

जुबैर पर धार्मिक हिंसा भड़काने का आरोप था, जिसके तहत, अलग अलग 6 एफ आई आर दर्ज की गई थी, फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने सबको रद्द करने का आदेश दिया है।


लेखक के बारे में