अन्य भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था, सीएम भूपेश का बड़ा बयान
अन्य भाजपा शासित राज्यों से बेहतर है हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था, सीएम भूपेश का बड़ा बयान! Big Statement of bhupesh baghel
Bhupesh Baghel warned MP Santosh Pandey
रायपुर। Big Statement of bhupesh baghel छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा ने बड़ी घोषणाएं की है। चाहे वो कर्ज माफी की बात हो चाहे वो महिलाओं को कर्ज देने की बात हो। इसकों लेकर अब दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है। दरअसल, भाजपा ने कर्जमाफी को लेकर कहा था कि सरकार कर्ज माफ तो करती है लेकिन सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़ता ही जा रहा है।
Big Statement of bhupesh baghel भाजपा के इस बयान का पलटवार करते हुए सीएम भूपेश का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि 5 साल हमने छत्तीसगढ़ की सेवा की। केंद्र सरकार समेत अन्य भाजपा शासित राज्यों से हमारी अर्थव्यवस्था बेहतर है।
उन्होंने कहा कि दो तरह के अर्थ नीति है, एक, आम जनता से पैसा निकालकर मित्रों को देती है। दूसरा, सरकार के खजाने से पैसा लेकर आम जनता को देती है। आम जनता के पास पैसा जाता है तो व्यापार बढ़ता है, उद्योग के पहिए घूमते हैं, रोजगार मिलता है।
यही कारण हम लगातार सबसे कम बेरोजगारी दर वाले राज्य बने हैं। यही पैसा घूम के फिर राज्य और केंद्र के खजाने में जाता है, इसी अर्थनीति में हम 5 साल चले हैं, और सफलतापूर्वक चले हैं।

Facebook



