BJP ने प्रदेश सरकार पर लगाया चावल में घोटाले का आरोप, 7-8 अक्टूबर को प्रदेश की सभी राशन दुकानों में प्रदर्शन का ऐलान

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले चावल में घोटाले का आरोप लगाया है

  •  
  • Publish Date - September 29, 2021 / 09:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 06:10 AM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी ने प्रदेश सरकार पर केंद्र सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को दिए जाने वाले चावल में घोटाले का आरोप लगाया है…BJP आने वाले दिनों में इसको लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने वाली है।

ये भी पढ़ें: एसआईटी ने धर्मांतरण की वकालत करने वाले आईएएस अधिकारी के वीडियो की जांच शुरू की

जिसके तहत BJP के नेता और कार्यकर्ता 7 और 8 अक्टूबर को प्रदेश की सभी राशन दुकानों में जाकर प्रदर्शन करेंगे और लोगों को बताएंगे कि केंद्र सरकार ने हर राशन दुकान में प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल देने की घोषणा की थी…लेकिन राज्य सरकार कहीं 3 किलो तो कहीं 2 किलो चावल दे रही है…

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सरकारी कर्मियों, शिक्षकों और बस चालकों को अनिवार्य रूप से टीका लगाया जाए : विशेषज्ञ

BJP का आरोप है कि चावल राशन दुकानों से गायब किया जा रहा है…पिछले दिनों एकात्म परिसर में हुई रायपुर जिला बीजेपी की बैठक में आंदोलन की रणनीति बनाई गई थी।

इस पर कांग्रेस का कहना है कि अगर हम उनके कार्यकाल के धान और चावल घोटालों की बात करें तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।