Lok Sabha Chunav 2024 : ’12-14 बच्चे तुम पैदा करो और खाने की चिंता मोदी जी करें?… ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी

'12-14 बच्चे तुम पैदा करो और खाने की चिंता मोदी जी करें? BJP candidate Subrata Pathak gave birth to 14 children

Lok Sabha Chunav 2024 : ’12-14 बच्चे तुम पैदा करो और खाने की चिंता मोदी जी करें?… ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी
Modified Date: April 26, 2024 / 12:27 am IST
Published Date: April 25, 2024 10:01 pm IST

नई दिल्लीः Lok Sabha Chunav 2024  देश में लोकसभा चुनाव को लेकर अब प्रचार पूरे शबाब पर है। एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप के साथ भाजपा और कांग्रेस आमने सामने है। कांग्रेस जहां महंगाई, बेरोजगारी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर भाजपा को घेर रही है। वहीं भाजपा कांग्रेस को उन्हीं के नेताओं के बयान पर घेर रही है। इसी बीच अब कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने विपक्षी नेताओं के उन बयानों पर पलटवार किया है, जिसमें महंगाई बढ़ने पर मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

Read More : Budh Gochar : बुध करने वाले हैं मेष राशि में एंट्री, इन राशियों को मिलेगा फायदा, जातकों को होने वाला है धन लाभ 

Lok Sabha Chunav 2024  एक निजी चैनल में दिए गए साक्षात्कार में कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा कि महंगाई को जिस प्रकार से मोदी सरकार ने कंट्रोल में रखा है, वह कोई दूसरा नहीं करता। कांग्रेस सरकार से तुलना करें तो मोदी सरकार में आधे से कम महंगाई बढ़ी है। 12-12, 14-14 बच्चे पैदा कर रहे लोगों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है। एक महिला के वायरल वीडियो का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि वीडियो में 18 बच्चों पैदा करने वाली महिला कह रही है कि बहुत मंहगाई है। मोदी सरकार खाने को दें। उन्होंने कहा कि बच्चे तुम पैदा करों और खाने को मोदी दें?

 ⁠

Read More : #FaceToFaceMP: कामदार Vs नामदार… Rahul Gandhi का PM Modi पर पलटवार, चुनावी जंग में नेताओं के बयानों से सियासी पारा हुआ हाई

बता दें कि लोकसभा चुनाव में यूपी की कन्नौज सीट पर चुनावी रण अब द‍िलचस्‍प हो गया है। यहां से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के सुब्रत पाठक चुनावी मैदान पर है। गुरुवार को सुब्रत पाठक ने भी अपना नामांकन पत्र दाखि‍ल कर द‍िया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।