BJP Parshad Candidate Video Viral: मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटते पकड़ा गया भाजपा का पार्षद प्रत्याशी, पकड़ाते ही नाले में फेंक दी गड्डी, वीडियो आया सामने
BJP Parshad Candidate Video Viral: मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटते पकड़ा गया भाजपा का पार्षद प्रत्याशी, पकड़ाते ही नाले में फेंक दी गड्डी, वीडियो आया सामने
BJP Parshad Candidate Video Viral: मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटते पकड़ा गया भाजपा का पार्षद प्रत्याशी / Image Source: IBC24
- भाजपा प्रत्याशी श्याम कार्तिक पर पैसे बांटने का आरोप
- पकड़े जाने पर उन्होंने पैसों का पैकेट नाले में फेंका
- श्याम का कार्तिक वीडियो वायरल हो रहा
बिलासपुर: BJP Parshad Candidate Video Viral छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए अब सिर्फ एक दिन का समय शेष है। यानि कल प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में मतदान किया जाएगा। निर्वाचन के लिए मतदान दलों को भी पोलिंग बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी आज डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं। लेकिन इन सब के बीच बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
BJP Parshad Candidate Video Viral दरसअल शहर के वार्ड नंबर 7 कालिका नगर के पार्षद प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरे श्याम कार्तिक को मतदान से एक दिन पहले पैसे बांटते पकड़ा गया है। बताया जा रहा है कि श्याम कार्तिक को दूसरे दल के समर्थकों ने पार्षद प्रत्याशियों ने पैसे बांटते पकड़ा है।
श्याम कार्तिक पर आरोप है कि वो चुनाव में मतदान के लिए पैसे बांट रहे थे। वहीं, पकड़े जाने के बाद श्याम कार्तिक ने पैसों का पैकेट नाले में फेंक दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
No products found.
Last update on 2025-12-05 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



