Publish Date - February 10, 2025 / 02:16 PM IST,
Updated On - February 10, 2025 / 02:39 PM IST
Who will be new Delhi Chief Minister? स्मृति ईरानी होगी दिल्ली की सीएम? Image Source : X
HIGHLIGHTS
भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल की है
मुख्यमंत्री पद के लिए कई नामों पर चर्चा हो रही है
भाजपा के संभावित उम्मीदवारों में प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, पवन शर्मा और स्मृति ईरानी के नाम शामिल हैं।
नई दिल्ली: Who will be new Delhi chief minister? विधानसभा चुनाव में ताबड़तोड़ बहुमत से जीत दर्ज करने के बाद भाजपा अब मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए जुट गई है। सीएम के चुनाव के लिए रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेपी नड्डा से मुलाकात की है। हालांकि अभी तक किसी भी विधायक का नाम सीएम पद के लिए फाइनल नहीं किया जा सकता है। लेकिन इस बीच भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Who will be new Delhi chief minister? सांसद बांसुरी स्वराज ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि “दिल्ली में भाजपा की डबल इंजन की सरकार की बहुत बधाई। मैं आप सभी को धन्यवाद और बधाई देती हूं।” दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा के सवाल पर उन्होंने कहा, “शीर्ष नेतृत्व तय करेगा।” वहीं दूसरी ओर पास मुख्यमंत्री पद के संभावित उम्मीदवारों की एक बड़ी सूची है। विभिन्न राज्यों में अपने मुख्यमंत्रियों को चुनने में पार्टी के विकल्पों को अक्सर बड़े राजनीतिक संदेश के रूप में देखा जाता है। ऐसे में राजनीतिक जानकारों का मानना है कि दिल्ली भी कोई अपवाद नहीं होगा।
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराने वाले जाट समुदाय के नेता प्रवेश वर्मा का नाम चर्चा में है। इसके अलावा सतीश उपाध्याय, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद और पवन शर्मा जैसे संगठन के अनुभवी नेताओं के नाम की भी चर्चा है। लेकिन, यहां समझने वाली बात यह है कि भाजपा हमेशा चौंकाने वाले निर्णय लेने के लिए जानी जाती है। वह कम चर्चित नेताओं को भी आगे बढ़ाती रही है। वहीं, स्मृति ईरानी का नाम भी इस रेस में शामिल है।