BJP candidates list: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें पार्टी ने किसको उतारा चुनाव मैदान में
BJP candidates list: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की एक और लिस्ट, जानें पार्टी ने किसको उतारा चुनाव मैदान में
Satna Lok Sabha Chunav Result
नई दिल्ली: BJP candidates list लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी 19वीं लिस्ट जारी करदी है। बीजेपी ने इस सूची में पंजाब की तीन सीटों पर प्रत्साशियों का ऐलान किया है। पार्टी ने आनंदपुर साहिब से डॉ. सुभाष शर्मा, फिरोजपुर से राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी और संगरूर से अरविंद खन्ना को प्रत्याशी बनाया है।
लोकसभा चुनाव | भाजपा ने डॉ. सुभाष शर्मा को आनंदपुर साहिब से, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी को फिरोजपुर से और अरविंद खन्ना को संगरूर से अपना उम्मीदवार बनाया है। pic.twitter.com/SMkJWGTZUJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
इन सीटों पर भी नाम घोषित
वहीं, लिस्ट में आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा के अलावा फिरोजपुर और संगरूर सीटों के उम्मीदवार भी घोषित किए गए हैं। बीजेपी ने फिरोजपुर से राणा गुरमीच सिंह सोढ़ी और संगरूर से अरविंद खन्ना को टिकट दिया है। इन नामों के घोषणा के साथ ही बीजेपी ने पंजाब की 12 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। बीजेपी ने अभी भी फतेहगढ़ साहिब सीट पर अपनी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

Facebook



