Haryana BJP CM Face: हरियाणा में बढ़ेगा भाजपा का कुनबा! ये तीन निर्दलीय विधायक देंगे अपना समर्थन, इधर पीएम मोदी से मिले सैनी
हरियाणा में बढ़ेगा भाजपा का कुनबा! ये तीन निर्दलीय विधायक देंगे अपना समर्थन, BJP's family will grow in Haryana! Three independent MLAs will give their support
नई दिल्लीः Haryana BJP CM Face हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। पीएम मोदी सहित बीजेपी के सभी बड़े नेता इससे खुश नजर आ रहे हैं। वहीं अब सरकार बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में केंद्रीय मंत्री और पार्टी के प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर आज एक बड़ी बैठक हो रही है। खबर है कि प्रदेश के तीन नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक भाजपा को समर्थन देंगे। आज हो रही बैठक के बाद तीनों विधायक केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान ये तीनों में अपना समर्थन सौंपेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक देवेंद्र कादयान, सावित्री जिंदल और राजेश जून भाजपा को समर्थन दे सकते हैं।
PM मोदी से मिले नायब सिंह सैनी
Haryana BJP CM Face हरियाणा में बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है और वो लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। इस बड़ी जीत के बाद आज (9 अक्टूबर) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद सैनी ने जीत का क्रेडिट पीएम मोदी को दिया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ये संसदीय बोर्ड तय करेगा। नायब सिंह सैनी ने कहा, ”इस जीत का श्रेय पीएम मोदी को जाता है। उनकी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। उनसे देश के लोग प्यार करते हैं। इसी वजह से बीजेपी आई है। सभी को धन्यवाद आभार व्यक्त करता हूं।सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं।”

Facebook



