बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया मना रही है आज अपना 42 बर्थडे
Bollywood actress Neha Dhupia is celebrating her 42nd birthday today
- बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया 27 अगस्त को अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं।
- नेहा ने साल 2002 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।
- वही 2003 में नेहा ने अजय देवगन की फिल्म ‘कयामत’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
- नेहा 2016 में ‘MTV रोडीज’ की गैंग लीडर बनी थीं। उन्होंने ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘BFF विद वोग’ को होस्ट किया
- इसी के साथ ही नेहा ने ‘क्या कूल हैं हम’, ‘हे बेबी’, ‘शूटआउट एट वडाला’, ‘दस कहानियां’, ‘तुम्हारी सुलु’ जैसी चर्चित फिल्मों में दिख चुकी हैं।
- निजी जिंदगी की बात करें तो नेहा का जन्म 27 अगस्त 1980 को कोच्चि में एक सिख परिवार में हुआ था।
- लम्बे वक़्त से एक दूसरे को डेट करने के बाद , नेहा ने अंगद बेदी के साथ साल 2018 में अचानक शादी कर ली।
- नेहा की फॅमिली की बात करे तो उनकी और अंगद की एक बेटी है जिसका नाम मेहर है, वही उनके बेटे का नाम गुरिक है।

Facebook










