World Cup 2023 Final : आज क्रिकेट का महापर्व..! जब तक टीम इंडिया जीतेगी नहीं अन्न का एक दाना तक नहीं खाएंगे, इन लड़कों ने रख लिया निर्जला व्रत

Boys kept Nirjala fast for the victory of Team India: भारत के कोने-कोने में टीम इंडिया की जीत को लेकर हवन, पूजन, मन्नतें मांगी जा रही हैं।

World Cup 2023 Final : आज क्रिकेट का महापर्व..! जब तक टीम इंडिया जीतेगी नहीं अन्न का एक दाना तक नहीं खाएंगे, इन लड़कों ने रख लिया निर्जला व्रत

Boys kept Nirjala fast for the victory of Team India

Modified Date: November 19, 2023 / 10:00 am IST
Published Date: November 19, 2023 10:00 am IST

Boys kept Nirjala fast for the victory of Team India : अहमदाबाद। आज का दिन ऐतिहासिक है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है। 2003 के बाद अब दोनों टीमें वर्ल्ड कप के फानइल में भिड़ेंगी। पूरे देश में जगह जगह पर टीम इंडिया की जीत को लेकर पूजन पाठ और हवन किया जा रहा है। यहां तक की म​स्जिद, चर्च, मंदिर और गुरूद्वारे में भारत की जीत के लिए मन्नतें मांगी जा रही है। कंगारूओं से मुकाबले के लिए टीम इंडिया की सेना पूरी तरह से तैयार है। इतना ही नहीं ये फाइनल का महामुकाबला देखने के लिए नरेंद्र मोदी समेत कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री स्टेडियम में लाइव मैच देखेंगे।

read more : World Cup 2023 Final : भारत की जीत के लिए देश में हो रहा पूजन-पाठ, बाबा महाकाल की हुई भस्म आरती, लोगों ने मांगा टीम इंडिया की विजय का आशीर्वाद.. 

टीम इंडिया की जीत के लिए रखा निर्जला व्रत

Boys kept Nirjala fast for the victory of Team India : भारत के कोने-कोने में टीम इंडिया की जीत को लेकर हवन, पूजन, मन्नतें मांगी जा रही हैं। वाराणसी में गंगा आरती से लेकर उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में भारत की जीत का अशीर्वाद मांगा जा रहा है। तो वहीं मुजफ्फरनगर के लड़की नहीं बल्कि 10 लड़कों ने तो निर्जला व्रत भी रख लिया है। उनका कहना है कि जब तक भारत जीत नहीं जाता, वो न तो कुछ खाएंगे और नही पिएंगे।

 ⁠

Boys kept Nirjala fast for the victory of Team India : शिव चौक पर पहुंचकर 10 युवाओं ने भारत की जीत के लिए पहले भगवान शिवशंकर की पूजा की। फिर संकल्प लिया कि वे रात 12 बजे से निर्जला व्रत रखेंगे। इस दौरान न तो वो कुछ खाएंगे और नही पिएंगे। इन युवाओं का यह भी कहना है कि अगर किसी कारण से फाइनल मैच भारत हार जाता है तो वे फिर कभी अपने जीवन में क्रिकेट मैच नहीं देखेंगे।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years