बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 18 अगस्त से शुरू होगी

बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 18 अगस्त से शुरू होगी

Modified Date: July 7, 2023 / 08:17 pm IST
Published Date: July 7, 2023 8:17 pm IST

पुंछ (जम्मू-कश्मीर), सात जुलाई (भाषा) जम्मू के पुंछ में बूढ़ा अमरनाथ यात्रा 18 से 27 अगस्त तक मंडी की पहाड़ियों में आयोजित होगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

उपायुक्त यासीन एम चौधरी ने बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की।

जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रा 18 अगस्त से शुरू होकर 27 अगस्त तक चलेगी। इसका समापन 28 अगस्त को श्रीदशनामी अखाड़ा पुंछ से श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर मंडी तक छड़ी मुबारक यात्रा के साथ होगा।

 ⁠

पुलिस उपायुक्त के साथ बैठक में हितधारकों ने तीर्थयात्रियों के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, शौचालय, पेयजल, चिकित्सा और आवास जैसी बुनियादी सुविधाओं की जरूरत को रेखांकित किया।

बैठक में लंगरों में साफ-सफाई और निर्बाध बिजली-पानी की जरूरत पर भी चर्चा की गई।

बाबा बूढ़ा अमरनाथ मंदिर को ‘चट्टानी बाबा अमरनाथ मंदिर’ के नाम से भी जाना जाता है। भगवान शिव का यह मंदिर जम्मू के उत्तर पश्चिम में 290 किलोमीटर दूर और समुद्र तल से 4,600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

भाषा खारी वैभव

वैभव


लेखक के बारे में