केंंद्र ने बढ़ाई धान की MSP तो भूपेश बघेल भी नहीं रहे पीछे, अब छत्तीसगढ़ के किसानों को इतनी मिलेगी धान की कीमत

price of paddy in chhattisgarh: वहीं सीएम भूपेश बघेल ने यह साथ ही यह भी कहा कि अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रुपए तक मिलने लगें। सीएम ने कहा कि किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।

केंंद्र ने बढ़ाई धान की MSP तो भूपेश बघेल भी नहीं रहे पीछे, अब छत्तीसगढ़ के किसानों को इतनी मिलेगी धान की कीमत
Modified Date: November 29, 2022 / 03:31 am IST
Published Date: June 8, 2022 6:21 pm IST

price of paddy in chhattisgarh : रायपुर। CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि धान के समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि मिलाकर इस साल छत्तीसगढ़ के किसानों को प्रति क्विंटल 2640 रुपए मिलेगा। आज ही केंद्र की सरकार ने किसानों के लिए 17 फसलों की कीमत में इजाफा किया है, इन फसलों की एमएसपी बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:अब 7755 रुपए में मूंग और 6600 रुपए में होगी अरहर खरीदी, मोदी सरकार ने MSP बढ़ाने का किया फैसला, इन फसलों के भी बढ़े दाम

अगले साल तक 2800 तक होगी कीमत

price of paddy in chhattisgarh : वहीं सीएम भूपेश बघेल ने यह साथ ही यह भी कहा कि अगले साल तक संभावना है कि किसानों को 2800 रुपए तक मिलने लगें। सीएम ने कहा कि किसानों की ख़ुशी में सबकी ख़ुशी है।

 ⁠

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में खरीफ फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि फसल वर्ष 2022-23 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 100 रुपए की बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें:10 रुपए देने से किया इनकार, तो नाबालिग को मिली मौत की सजा, पुलिस पूछताछ में सामने आई ये बात

इसके पहलेे केंद्र सरकार के समर्थन मूल्य बढ़ाए जाने पर कांग्रेस नेता चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा था कि केंद्र सरकार का प्रयास ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा​ कि 2013 में धान का MSP 2100 करने का वादा किया गया था जो आज भी पूरा नहीं हो सका। केंद्र सरकार को कम से कम 300 रुपए धान की MSP बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इसका कोई असर नहीं होगा क्योंकि यहां कांग्रेस की सरकार है, केंद्र सरकार को भूपेश सरकार की तरह हिम्मत दिखानी चाहिए।

read more: देश दुनिया की बेहतरीन खबरों के लिए यहां देखें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com