#IBC24MindSummit: ‘केंद्र सरकार हमारे मॉडल का नकल कर रही है’ जानिए क्यों सीएम भूपेश बघेल ने कही ऐसी बात
#IBC24MindSummit: 'केंद्र सरकार हमारे मॉडल का नकल कर रही है' जानिए क्यों सीएम भूपेश बघेल ने कही ऐसी बात
#IBC24MindSummit
रायपुर। #IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश प्रमुख अरुण साव भी शामिल हुए है। आईबीसी की तरफ से राज्य से जुड़े ज्वलंत मुद्दे पर सवाल-जवाब जारी है। भाजपा चीफ जहाँ भाजपा के 15 सालों के कार्यकाल की उपलब्धियों पर जवाब दे रहे है तो बदली हुई सरकार के कामकाज पर भी चर्चा आकर रहे है।
Read More: Gwalior Crime News: ग्वालियर में ऑटो चालक की गुंडई, मामूली बात पर बाइक सवार को पीटा
#IBC24MindSummit IBC24 न्यूज अपनी 15वीं वर्षगांठ के अवसर पर एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए प्रदेश के तमाम बड़े जनप्रतिनिधियों से आपको रूबरू कराने जा रहा है। आज यानि 30 सितंबर 2023 दिन शनिवार को IBC24 द्वारा ‘mind summit’ के नाम से एक कार्यक्रम का आयोजन होटल बेबीलोन इंटरनेशनल में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम भूपेश बघेल पहुंचे हुए है। इस दौरान वे #IBC24MindSummit कार्यक्रम में शामिल हुए।
‘केंद्र सरकार हमारे मॉडल का नकल कर रही है’
IBC24 से बातचीत के दौरान सीएम भूपेश ने कहा कि केंद्र हमारी नकल कर रही है। पहला उदाहरण, जब कोरोना लगा तो हमने सर्कुलेट जारी किया। सारे कलेक्टर्स को हमने आदेश जारी किया। दूसरा दिन केंद्र सरकार का आदेश जारी किया। दूसरा उदाहरण, उसी समय सभी छत्तीसगढ़ के लोगों को तीन महीने का राशन हमने एडवांस में दिया। जब राशन सबके घरों में पहुंच गई, तब केंद्र सरकार की नींद खुली तब उन्होंने राशन देने का फैसला किया। तीसरा उदाहरण पीएम मोदी का जन्मदिन था। विश्कर्मा जी के नाम से कार्यक्रम जारी किया। परंपरागत रूप से जो लोग काम करते हैं। उनके जो धंधा है चाहे हो बुनकर हो चाहे वो लोहार हो उसके लिए कार्यक्रम जारी किया।

Facebook



